Homeफीचर्डगौतम गंभीर द्वारा कोचिंग स्टाफ के चयन की आजादी को लेकर bcci...

संबंधित खबरें

गौतम गंभीर द्वारा कोचिंग स्टाफ के चयन की आजादी को लेकर bcci ने क्यों किया ऐसा? जानें पूरा मामला

अभी कुछ दिनों पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए गौतम गंभीर के नाम का ऐलान किया था जिसके बाद उन्होने टीम की कोचिंग का पद संभाला। साथ ही गंभीर को अपना कोचिंग स्टाफ पूरा करने के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की जरूरत है। अपने पूरे कोचिंग स्टाफ को चुनने की आजादी प्रत्येक मुख्य कोच को होती है; हालांकि, गंभीर के साथ ऐसा नहीं देखने को मिल रहा है। आइये जानते हैं कि क्या मामला है?

दरअसल, जब राहुल द्रविड ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी तो इन इनके साथ ही बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी अपना पद छोड़ना पड़ा। जिसके बाद अब भारतीय टीम का कोच गौतम गंभीर को बनाया गया है और इन्हें अपने नए कोचिंग स्टाफ को पूरा करने की पूरी आजादी भी है, जिसके चलते गंभीर ने क्रिकेट बोर्ड को कुछ कोचों के नाम का सुझाव दिया था; हालांकि, गंभीर द्वारा दिए गए सुझाव को बोर्ड ने मानने से इनकार कर दिया, जिसके पीछे एक बड़ी वजह निकलकर सामने आई है, आइये जानते हैं कि वो वजह क्या है?

बोर्ड ने गंभीर के इन दो पसंदीदा कोचों को किया रिजेक्ट

जी हां, गंभीर ने अपने कोचिंग स्टाफ में गेंदबाजी कोच के रूप में तेज गेंदबाज विनय कुमार को शामिल करने की मांग की थी, जिसको लेकर bcci नाखुश दिखाई दी। साथ ही फील्डिंग कोच के रूप में गंभीर की पसंद जॉन्टी रोड्स थे और बोर्ड द्वारा इन्हें भी इनकार कर दिया गया, क्योंकि BCCI नहीं चाहता कि कोई विदेशी खिलाड़ी टीम इंडिया की कोचिंग करे, काफी लंबे समय से भारतीय कोच ही इंडिया टीम की कोचिंग कमान संभाल रहे हैं; हालांकि, यहां तेज जॉन्टी के कोचिंग चरित्र पर संदेह विल्कुल नहीं किया जा सकता क्योंकि इन्होने आईपीएल के दौरान कई टीमों में कोचिंग की है और साथी लंखनऊ टीम में गंभीर के साथ भी काम किया है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय