गब्बर था इस लिए जाने दिया, बटलर होता तो Dugout में मिलता, कुछ ऐसा ही सोचा होगा भारत और राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने। क्योंकी अब वो जोस बटलर को तो रन आउट यानी मांकड़ कर नहीं सकते। क्योंकी अश्विन और बटलर आईपीएल में तो एक ही टीम में हैं। वैसे जब अश्विन गेंदबाज़ी करते हैं तब नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज़ बहुत ही सतर्क रहता है। क्योंकी ऐसा कई बार हुआ है कि आश्विन ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़ को रन आउट यानी मांकड़ किया हो। ऐसा बहुत कम या कभी नहीं देखा गया होगा कि आश्विन ने मांकड़ करने का मौका छोड़ा हो लेकिन कल उन्होंने धवन को एक चेतावनी देकर छोड़ दिया। क्या थी पूरी घटना आइए जानते हैं…
क्या थी पूरी घटना…
IPL 2023 का आठवां मुकाबला कल राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया। गेंदबाजी के दौरान 7वां ओवर रविचंद्रन अश्विन कर रहे थे और चौथी गेंद पर वह गेंद फेंकने जा रहे थे, लेकिन उनसे पहले ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद शिखर धवन रन लेने के लिए क्रीज से बाहर निकलने की गलती करी। और अश्विन ने उन्हें देख लिया जिसके बाद उन्होंने गेंद हाथ से छोड़ी ही नहीं। इस दौरान अश्विन ने इशारा करके शिखर धवन को एक चेतावनी दी कि वो गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में अश्विन उन्हें मांकड़ के जरिए रन आउट कर सकते हैं। धवन भी अश्विन का रिएक्शन देखते ही उनकी वॉर्निंग को समझ गए और तुरंत क्रीज में वापस आ गए।
कैमरामैन ने ली बटलर की चुटकी
इस घटना के तुरंत बाद कैमरामैन ने कैमरे का रुख जोस बटलर की ओर मोड़ दिया जो उस वक़्त फील्डिंग कर रहे थे। दरअसल, हुआ ये था कि अश्विन ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते वक़्त इसी तरफ से जॉस बटलर को रन आउट किया था, जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में उनकी खूब आलोचना हुई थी।
IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ने करवाया पैसा वसूल
अब बात अगर कल के मैच की करी जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 197 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे। पंजाब की ओर से अश्विन द्वारा मांकड़ से बचे कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 86 रन बनाए थे और उनके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। राजस्थान की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके। 198 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 192 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से कप्तान संजु सैमसन ने सबसे ज़्यादा 42 रन ठोके लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कारन ने कल आखिरी ओवर में अपने ऊपर लगाया पूरा पैसा वसूल करवाते हुए पंजाब को जीत दिलाई।
वैसे कई दिग्गज और फैंस की तरह क्या आप भी मांकड़ के खिलाफ हैं या साथ हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।