बृहस्पतिवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया।इस मैच में जहां भारत की स्पिन जोड़ी ने कहर बरपाते हुए मेजबान वेस्टइंडीज को महज 114 रनों पर समेट दिया, वहीं टीम इंडिया भी इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती हुई नजर आई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत ने इस मुकाबले में अप्रत्याशित प्रयोग किए। जिसका नतीजा यह रहा कि शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए, इनमें ईशान किशन ने लंबे समय तक बैटिंग करते हुए 52 रन जरूर बनाए, परंतु शुभमन गिल महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज लड़खड़ाते हुए नजर आए।
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय बैटिंग ऑर्डर में हुए अप्रत्याशित बदलाव को लेकर टीम इंडिया के ही कई क्रिकेटरों ने चुटकी ली है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने टीम इंडिया की चुटकी लेते हुए गली क्रिकेट की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि आज भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर का निर्धारण इसी तरीके से किया जा रहा है।
वसीम जाफर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने साथ कमेंटेटर के साथ गली क्रिकेट के अंदाज में बैटिंग ऑर्डर की नंबरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बताते चलें कि, बैटिंग ऑर्डर में हुआ बदलाव टीम इंडिया को कुछ खास रास नहीं आया है। विराट कोहली को रिप्लेस कर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर, हार्दिक पांड्या 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर, रविंद्र जडेजा 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर, शार्दुल ठाकुर 4 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को खुद मैदान में उतरना पड़ा और उन्होंने 19 गेंदों पर 12 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम किया।