Homeफीचर्डपूर्व दिग्गज ओपनर ने हार्दिक को बताया एमएस धोनी जैसा कप्तान,'बोले-दोनों में...

संबंधित खबरें

पूर्व दिग्गज ओपनर ने हार्दिक को बताया एमएस धोनी जैसा कप्तान,’बोले-दोनों में एक गुण समान..’

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला जीतकर भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार ट्राफी अपने नाम कर ली है। परंतु बतौर खिलाड़ी और कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए भी IPL का यह सीजन काफी बेहतरीन गुजरा है। इस सीजन हार्दिक पांड्या ने भले ही अधिक रन नहीं बनाए परंतु उन्होंने अपनी कप्तानी में अपनी टीम को फाइनल तक जरूर पहुंचा दिया। वैसे हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरु मानते हैं।

परंतु IPL की समाप्ति के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हार्दिक की बेहतरीन कप्तानी का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा IPL ट्रॉफी विजेता महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि हार्दिक पांड्या ने मैदान पर शांत रहना एम एस धोनी से ही सीखा है। धोनी की तरह वह भी मैच के दौरान मैदान पर शांत रहते हैं।

आकाश चोपड़ा का बयान

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि,”हार्दिक पांड्या कहते हैं कि उन्होंने धोनी से सीखा है कि कैसे शांत रहना है। अन्यथा वह काफी आक्रामक खिलाड़ी है। लेकिन शांति और अग्रेसिवनेस एक साथ नहीं चलता है। धोनी को आप शांत ही देखते हैं वह एग्रेसिव नजर नहीं आते हैं। वह बहुत ही समझदार खिलाड़ी हैं। वहीं इसके दूसरी तरफ आप विराट कोहली को देखेंगे तो वह काफी अग्रेसिव हैं और कभी शांत नहीं रहते। वह काफी आक्रामक हैं। लेकिन हार्दिक पांड्या अब संतुलन को बनाए रख रहे हैं।”

बताते चलें कि, हार्दिक पांड्या ने मौजूदा IPL सीजन में बतौर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए 15 पारियों में 135.75 की स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। हालांकि गेंदबाजी के लिहाज से उनके लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। वह 11 पारियों में महज 3 विकेट चटका सके। परंतु फिर भी उन्होंने अपनी टीम का बखूबी नेतृत्व किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय