टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार एक कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे हैं। उनका एक्सीडेंट मंगलवार देर रात मेरठ सिटी में कार ड्राइव करते वक्त हुआ। जब उनकी कार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। इस दौरान उनके कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना के वक्त प्रवीण का बेटा भी उनके साथ मौजूद था। परंतु दोनों ही बाल बाल बचे हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कैंटर चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल प्रवीण कुमार 4 जुलाई की रात करीब 10:00 बजे अपनी लैंड रोवर डिफेंडर कार से मेरठ के पांडव नगर की तरफ से यात्रा कर रहे थे। तभी जब उनकी गाड़ी कमिश्नर आवास के पास पहुंची उसी समय कैंटर से उनके कार की टक्कर हो गई। जिसके बाद वह बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में क्रिकेटर पिता और पुत्र के किसी भी तरीके से चोटिल होने की खबर नहीं है।
इस घटना के बाद तुरंत प्रभाव से सिविल लाइन पुलिस स्टेशन की पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए कैंटर चालक को हिरासत में लिया। इस प्रकरण को लेकर सीओ द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है कि प्रवीण कुमार और उनका बेटा पूरी तरीके से सुरक्षित है।
प्रवीण कुमार का क्रिकेट करियर
36 वर्षीय प्रवीण कुमार के इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 68 वनडे, 10 टी20 और 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश:77,8 और 27 विकेट हासिल करने का कार्य किया है। प्रवीण कुमार ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 18 नवंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेल कर किया था। जबकि उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2012 में खेला। इसके अलावा प्रवीण कुमार ने कुल 119, IPL मैच भी खेले हैं। जिसमें उनके नाम कुल 90 विकेट दर्ज हैं।