वर्ल्ड कप 2023 में जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है तो वहीं दूसरी तरफ टीम के मैनेजमेंट में भी बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ ने हाल ही में टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर बहुत कुछ बोला था, यहां तक की जका अशरफ ने लाइव शो में बाबर आजम की WhatsApp चैट भी लीक कर दी थी। वह WhatsApp चैट कुछ ऐसी थी कि,PCB के मुख्य परिचालन अधिकारी सलमान नासिर बाबर आजम से पूछते हैं कि, “बाबर, टीवी और सोशल मीडिया पर भी ऐसी खबरें चल रही हैं कि आप चेयरमैन को फोन कर रहे हैं और वह जवाब नहीं दे रहे हैं। क्या आपने हाल ही में उन्हें फ़ोन किया है?” इसका जबाव देते हुए बाबर आजम लिखते हैं कि, “सलाम सलमान भाई, मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है।”
इस मामले को लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने जका अशरफ पर हमला बोल दिया है और PCB चीफ को अपने काम से काम रखने की नसीहत भी दे डाली है।
मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के अपने मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया । इस दौरान शाहिद अफरीदी एक पाकिस्तानी टीवी शो में बातचीत कर रहे थे। तभी उनसे जका अशरफ और बाबर आजम के विवाद के बारे में सवाल किया गया तो शहीद अफरीदी ने भड़क उठे और जवाब में कहा,“जका अशरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन है न कि किसी क्लब के। बहुत हैरानी की बात है कि, वो मीडिया हाउस को फोन करके बोल रहे हैं कि मेरे बारे में बात हो रही हैं। आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बेहतरी के लिए काम करें, खुदा के लिए समझे कि आप PCB के चेयरमैन हो। आपको अपने काम से काम रखना चाहिए।”
आपको बता दें, इस वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी शानदार रही थी। लेकिन वो अपनी इस शुरुआत को कायम नहीं रख पाए। लगातार 4 मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने कल बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत हासिल की। वैसे तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस काफी कम है। लेकिन टीम ने अभी तक अपनी उम्मीदें नहीं खोई हैं। फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 मैचों में 3 जीतकर के साथ 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर हैं।