Homeफीचर्डIPL 2024 को लेकर स्टार खिलाड़ी रोहित, कोहली, पंत वा पांड्या को...

संबंधित खबरें

IPL 2024 को लेकर स्टार खिलाड़ी रोहित, कोहली, पंत वा पांड्या को लेकर पूर्व कप्तान ने किया खुलासा!

रांची टेस्ट मुकाबले के बाद एक कार्यक्रम के में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने छात्रों से बातचीत के दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के बारे मे चर्चा की, जब गवस्कर से पूंछा गया कि विराट कोहली IPL खेलेंगे या नहीं? तो इस पर बड़े शानदार अंदाज में जबाव दिया और साथ ही पंत की वापसी व हार्दिक की मुंबई इंडियंस में कप्तानी पर भी वक्तव्य दिया। दरअसल, IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस दौरान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स सबसे पहले 22 मार्च को मैदान पर मुकाबला करती नजर आएंगी।

विराट पर पूर्व कप्तान का बयान

जब पूर्व कप्तान से विराट के IPL में खेलने के लिए सवाल किया गया तो इस सवाल पर गावस्कर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “क्या वो खेलेंगे। कुछ रिजन के लिए खेल नहीं रहे हैं। शायद हो सकता है कि आईपीएल भी न खेलें।” दरअसल, इंग्लैंड से खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से विराट कोहली ने कुछ निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया था और इसी बीच विराट के दूसरे पिता बनने की खबर सामने आईं। हालांकि अब IPL में विराट के खेलने को लेकर जब गावस्कर से पूंछा गया तो गावस्कर आशंका व्यक्त करते हुए नजर आए। चर्चा के दौरान पंत की वापसी पर भी सवाल उठा।

पंत की वापसी पर बोले गावस्कर

ऋषभ पंत साल 2022 में एक कार एक्सीडेंट के कारण चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह अभी तक क्रिकेट टीम में अपनी वापसी नहीं करा पाए हैं, हालांकि पंत अब ठीक होने की कगार पर हैं, जब दुबई में IPL का मेगा ऑक्शन हुआ था, तो पंत दिल्ली कैपिटल फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, जब से दर्शक पंत की वापसी को लेकर लालायित हैं इनकी वापसी के लिए गावस्कर से पूंछा गया तो बोले, “में भी उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह पहले की तरह स्वस्थ रहें, ताकि हम उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ ले सकें। यह उनके लिए बहुत मुश्किल होगा और उन्हें पहले की तरह बल्लेबाजी करने में कुछ समय लगेगा। लेकिन अच्छी बात यह है कि उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। घुटने बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। निश्चित शायद वह सामान्य पंत नहीं होंगे, जिन्हें हम देखने के आदी हैं। अगर वह पूरी तरह फिट हो जाते हैं, तो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी उन्हें सौपी जानी चाहिए। उम्मीद रखते हैं। यह सीजन पहले उन्हें फुल फिटनेस हासिल करना है। ऐसा कुछ करने में जल्दबाजी न करें जिससे झटका लगे।”

रोहित को हटाकर पांड्या के कप्तान बनाने पर बोले गावस्कर

रोहित शर्मा से कप्तानी हटाकर हार्दिक पांड्या को मुहैया किये जाने पर गावस्कर समर्थन करते दिखाई दिए, इस दौरान उन्होंने कहा, “रोहित को पूरी तरह से एक बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिलेगा। यह उनके लिए एक व्यस्त सीजन रहा है, पहले विश्व कप और अब यह सीजन। इससे उन्हें अन्य खिलाड़ियों की चिंता किये बिना खेलने की आजादी मिलेगी। मेरा मानना है कि यह मुंबई इंडियंस के लिए बहुत अच्छा होगा। हार्दिक के लिए रोहित जैसा खिलाड़ी अमूल्य होगा। बतौर कप्तान हार्दिक को रोहित जैसे खिलाड़ी टीम में होने से मजा आएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय