टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल से एक बयान दिया है, जिसमें इन्हे इंग्लैंड टीम की बैजबॉल नीति का पर्दाफाश करते हुए पाया गया। दरअसल, इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला अपना आधे-से-अधिक पड़ाव पार कर चुकी है, जिसके पहले तीन मैच सम्पन्न हुए और दो अभी वाकी हैं। इस दौरान पहला मुकाबला इंग्लैंड व दूसरा, तीसरा टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब रही।
अगर देखा जाए तो श्रृंखला के शुरू होने से पहले टीम इंग्लैंड ने अपनी बैजबॉल प्रणाली का काफी जोरों से प्रचार-प्रसार किया, ताकि विपक्षी टीम पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़े और अंग्रेज इस सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब रहें। हालांकि जब टीम इंडिया ने पहला मुकाबल 28 रनों से हारने का बाद इंग्लैंड को अगले दो मुकाबलों में 106 व 434 रनों से खदेड़कर रख दिया तब अग्रेजों की बैजबॉल प्रणाली धराशाही हो गई और अग्रेंजों की इस प्रोपोगेंडा नीति का पर्दाफाश करते हुए भारत के पूर्व कप्तान कृष्णामचारी ने अपने यूट्यूब चैनल से एक बयान दिया है।
पूर्व कप्तान का बयान
श्रीकांत का मानना है कि, “यदि संभव हो, तो वे (इंग्लैंड टीम) घर के लिए अगली उड़ान पकड़ सकते हैं। लेकिन, उन्हें शेष दो टेस्ट खेलने होंगे। मुझे लगता है कि यह ‘बज़बॉल’ और वे सभी सिद्धांत हैं जिनका उन्होंने प्रचार किया। यह कहां काम आया है? क्या यह एशेज में काम आया? सच कहूं तो, अगर वे इसी तरह खेलते रहे तो कोई भी रणनीति काम नहीं कर सकती। इस ‘बैज़बॉल’ सिद्धांत के बारे में बहुत प्रचार था। उन सभी बातों का समर्थन करने के लिए, मुझे लगता है कि उन्हें इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के लिए कौशल की आवश्यकता थी। आपको प्रतिभा की आवश्यकता है।”
कप्तान ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह (बैजबॉल) लंबे समय तक काम करेगा। बस वहां जाएं और हर गेंद को हिट करने का प्रयास करे मुझे लगता है कि ब्रैंडन मैकुलम उस तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं, बेन स्टोक्स उस तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं। हर कोई इसे सफलतापूर्वक नहीं कर सकता। कभी-कभी, आपको अनुकूलन करने की आवश्यकता होती है। मुझे लगता है कि इसे बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। यही मेरी भावना है। मैं गलत हो सकता हूं।”