Homeफीचर्डपूर्व कप्तान रेप केस में दोषी करार,17 साल की लकड़ी से किया...

संबंधित खबरें

पूर्व कप्तान रेप केस में दोषी करार,17 साल की लकड़ी से किया दुष्कर्म,खतरे में क्रिकेट करियर…..

नेपाल क्रिकेट टीम के राइट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज संदीप लमिछाने का क्रिकेट करियर खतरे में पड़ गया है। 23 वर्षीय से इस गेंदबाज को रेप केस के मामले में नेपाल की कोर्ट ने दोषी करार दिया है। जब उनके ऊपर यह आरोप लगा था तो उस दौरान वह टीम के कप्तान भी हुआ करते थे। 17 साल की एक लड़की ने संदीप लमिछाने पर काठमांडू के एक होटल में उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया था। इस मामले में रेप पीड़िता ने पिछले वर्ष 21 अगस्त को केस दर्ज करवाया था।

इसके बाद सितंबर महीने में संदीप लमिछाने के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था। इसके बाद तत्काल प्रभाव से नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उस दौरान वह नेपाल की राष्ट्रीय टीम का कप्तान हुआ करते थे। इसके अलावा उस वक्त वह जमैका ताल्लवह्स (Jamaica Tallawahs) के लिए CPL में शिरकत कर रहे थे। संदीप लमिछाने को नेपाल लौटने के बाद एयरपोर्ट पर ही कस्टडी में ले लिया गया था। इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।

काठमांडू की जिला अदालत ने संदीप लमिछाने को इस रेप केस में दोषी पाया है। हालांकि कोर्ट ने अभी इसको लेकर उन्हें कोई सजा नहीं सुनाई है,अगली सुनवाई में न्यायालय उन्हें, उनके किए की सजा देगा। जज शिशिर राज ढकाल की एकल पीठ ने यह कहा है कि, जब उस लड़की के साथ यह घटना हुई तो वह नाबालिग नहीं थी।

संदीप लमिछाने के क्रिकेट करियर की बात करें, तो इस युवा गेंदबाज ने नेपाल क्रिकेट टीम के लिए 51 वनडे और 52 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें इन्होंने क्रमशः 112 और 98 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा नेपाल का यह गेंदबाज 9, IPL मुकाबले भी खेल चुका है। इस गेंदबाज ने साल 2018-19 के IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 13 विकेट चटकाने का कार्य किया है। फिलहाल अभी इसका करियर संकट में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय