शुक्रवार देर रात BCCI की सिलेक्शन कमेटी ने एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय युवा ब्रिगेड के नेतृत्व की जिम्मेदारी चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को सौंपी गई है। इसके अलावा रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा जैसे कई युवाओं के लिए खुशी का माहौल है। BCCI ने जहां इस टूर्नामेंट के लिए युवाओं की फौज खड़ी की है। वही इस टीम के ऐलान के साथ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के करियर पर लगभग ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है।
ऐसा माना जा रहा था कि गब्बर को एशियन गेम्स खेलने जाने वाली स्क्वॉड की कप्तानी सौंपी जाएगी। परंतु आप कप्तानी तो छोड़ दीजिए यहां शिखर धवन को टीम में भी जगह नहीं दी गई है। जिसके बाद एक सवाल जो लगातार हिलोरे मार रहा है वह यह है कि, क्या आप शिखर धवन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं? अगर हां तो 37 वर्षीय शिखर धवन को किस गुनाह की सजा दी जा रही है?
वर्ल्ड कप 2023 खेला चाहते हैं शिखर धवन
गब्बर के नाम से मशहूर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पिछले साल आस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली थी। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि उनका पूरा फोकस 50 ओवर के वनडे वर्ल्डकप पर है। परंतु अब एक चीज साफ-साफ देखने को मिल रही है कि उन्हें T20 की तरह वनडे टीम से भी नजरअंदाज किया जाने लगा है। शिखर धवन ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मुकाबला खेला था। उसके बाद से उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हैरत की बात यह है कि वह अब टीम इंडिया के वनडे की योजनाओं में कहीं नजर भी नहीं आते हैं।
जबकि टेस्ट और टी-20 की बात करें तो वह साल 2018 से टेस्ट और जुलाई 2021 से टी-20 की योजनाओं से बाहर हैं। शिखर धवन वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने की इच्छा जता चुके हैं। परंतु ऐसा किसी भी तरफ से होते हुए नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि शायद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शिखर धवन से इतर ओपनिंग की तलाश पर अधिक जोर दे दिया है।
गब्बर का क्या कसूर?
गब्बर ऐसे सलामी बल्लेबाज रहे हैं,जिनका वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज 167 मुकाबले में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं। ऐसा भी नहीं है कि ढलती उम्र के साथ शिखर धवन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। साल 2022 की बात करें तो शिखर धवन ने 22 वनडे मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 688 रन बनाए थे। जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अभी हाल ही में संपन्न हुए IPL 2023 में पंजाब किंग्स की अगुवाई की थी। जिसमें उन्होंने बतौर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए कुल 11 मुकाबले खेलते हुए 41.44 की औसत से 373 रन बनाए थे। जिसे देखकर ऐसा भी नहीं कहा जा सकता कि शिखर धवन का मौजूदा फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। फिर भी BCCI की तरफ से उन्हें पता नहीं किस गुनाह की सजा दी जा रही है?
19 वें एशियन गेम्स के लिए इंडियन क्रिकेट टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।