IPL 2023 का यह सीजन भले ही KKR के नाम न रहा हो और वह प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। परंतु IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कभी न मिटने वाली ऐसी लकीर खींची है। जिसे देखकर हर कोई प्रभावित हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। परंतु इस मैच में भी रिंकू सिंह ने 67 रनों की ऐसी धमाकेदार पारी खेली जिसकी लोगों ने दिल खोलकर तारीफ की।
मौजूदा IPL सत्र में रिंकू सिंह के प्रदर्शन को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उन्हें टीम इंडिया की जर्सी मिल जाएगी। इस प्रकरण को लेकर रिंकू सिंह ने भी अपने पत्ते खोले हैं।इस मैच के बाद रिंकू सिंह ने भारतीय टीम में शामिल होने को लेकर अपनी महत्वाकांक्षाओं पर बात की। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जो हर किसी का दिल जीत सकता है।
रिंकू सिंह का बयान
टीम इंडिया में चयनित होने को लेकर रिंकू सिंह ने कहा कि भारतीय टीम में चयन होने या न होने पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। इसलिए वह चयन के बारे में नहीं सोच रहे हैं। वह अपना ध्यान सिर्फ अपने ट्रेनिंग पर केंद्रित किए हुए हैं। मैच के बाद रिंकू सिंह ने कहा कि,”ऐसा सीजन होना किसी को भी अच्छा लगता है मैं भारतीय टीम में चयन के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। जब मैं घर जाऊंगा तो अपनी रूटीन, अभ्यास और जिम में वापस जाऊंगा। मैं बस अपना काम करता रहूंगा।”
बताते चलें कि, 25 वर्षीय फिनिशर रिंकू सिंह ने IPL के इस सीजन में अपनी टीम के लिए कुल 14 मुकाबलों में 59.25 की औसत और 149 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं। इस सीजन उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच के दौरान पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। जिसके बाद रिंकू सिंह देखते ही देखते सुपरस्टार बन गए।
लगातार 5 छक्कों पर रिंकू सिंह ने क्या कहा?
गुजरात के खिलाफ 5 छक्के जड़ने को लेकर भी रिंकू सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी। रिंकू सिंह ने कहा कि, “जब से मैंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 छक्के जड़े हैं। उसके बाद से मुझे अधिक सम्मान मिलना शुरू हो गया है। ढेर सारे लोग मुझे पहचानने लगे हैं। जिस कारण मेरा परिवार बहुत खुश है। यह देखकर अच्छा लगता है।”