Homeफीचर्डवेस्टइंडीज के खिलाफ पहला T20 मुकाबला आज, यशस्वी या तिलक वर्मा कौन...

संबंधित खबरें

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला T20 मुकाबला आज, यशस्वी या तिलक वर्मा कौन करने जा रहा डेब्यू?

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब पांच मैचों की टी-20 सीरीज में जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 3 अगस्त यानी आज शाम 8:00 बजे से ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह भारत का 200वां इंटरनेशनल T20 मैच है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 T20 मैच पूरा करने वाला भारत आज दूसरा देश बन जाएगा। भारत से पहले पाकिस्तान ने T20 इंटरनेशनल में 200 मुकाबले पूरे किए हैं। पाकिस्तान अब तक कुल 223 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। वैसे तो एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले होने वाली यह सीरीज 50 ओवर के प्रारूप के दृष्टि से उतना अधिक महत्वपूर्ण नहीं है, परंतु साल 2024 में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। जिसके लिहाज से इसकी महत्ता को परखा जा सकता है।

यशस्वी और तिलक वर्मा में किसे मिलेगा मौका?

युवाओं से सजी हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि कई युवा खिलाड़ी पूरी मजबूती के साथ अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं। पहले टी-20 मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान हार्दिक पांड्या युवा प्रतिभा यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा में से किसे मौका देना चाहेंगे। वैसे वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। परंतु उन्हें ब्लू कैप मिलना अभी बाकी है। इसके अलावा तिलक वर्मा को भी अपने डेब्यू का इंतजार है। हालांकि इस समय यशस्वी जायसवाल का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी।

कुलचा की जोड़ी जीतेगी मैदान

बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में जहां ईशान किशन,शुभमन गिल, टॉप ऑर्डर में गदर मचाने वाले हैं, वहीं मध्यक्रम में सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। इन सबके बीच सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी (कुलचा) रहने वाली है। क्योंकि लंबे समय के बाद यह दोनों स्पिनर एक साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल भी गेंद और बल्ले से कारगर साबित हो सकते हैं।

भारत संभावित प्लेइंग XI:

ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग XI:

ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोवमेन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसैफ, ओबेड मैकॉय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय