इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी धाकड़ टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके राइट आर्म लेग ब्रेक गेंदबाज केसी करिअप्पा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। केसी करिअप्पा ने अपनी एक गर्लफ्रेंड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। केसी करिअप्पा ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर यह आरोप लगाया है कि, वह उनके करियर को खत्म करने की धमकी दे रही है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, उक्त महिला के द्वारा लगभग एक साल से कथित तौर पर उनके माता-पिता और बड़े भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है।
इन धमकियों से तंग आकर 29 वर्षीय इस क्रिकेटर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। केसी करिअप्पा नगसंद्र के रमैया लेआउट में रहते हैं। उन्होंने बगलागुंटे पुलिस को बताया है कि, उन्हें 24 वर्षीय एक महिला से प्रेम हो गया था। इसके बाद उन्हें पता चला कि, वह लड़की एक ड्रग एडिट और शराबी है, जिसके कारण उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना उचित नहीं समझा।
आपको बता दें, 31 दिसंबर 2022 को केसी करिअप्पा की एक्स गर्लफ्रेंड में उनके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उस महिला ने आरोप लगाया था कि, पहले गेंदबाज ने उन्हें प्रेग्नेंट किया, इसके बाद गर्भपात के लिए जबरन उन्हें गर्भपात की गोलियां खिलाई।
टाइम्स आफ इंडिया की इस रिपोर्ट के मुताबिक केसी करिअप्पा ने इस मामले को दबाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को यह कहकर मना लिया था कि, वह उससे शादी करेंगे। इसके बाद महिला ने पुलिस को कोई भी सबूत नहीं दिया था। उस दौरान महिला ने कहा था कि, “क्योंकि मैंने कोई भी सबूत नहीं दिया इसलिए पुलिस ने B रिपोर्ट दर्ज की थी”
केसी करिअप्पा का कहना है कि, उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को शराब छोड़ने के लिए कहा परंतु जब बात नहीं बनी तो वह ब्रेकअप तक पहुंचे। अब उनकी गर्लफ्रेंड ने उनके नाम पर सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या करने की धमकी दी है। इस प्रकरण को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि, करिअप्पा के द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है।
केसी करिअप्पा के IPL करियर की बात करें तो इस गेंदबाज ने 11, IPL मुकाबले में 8 विकेट चटकाए हैं। इन्होंने 21 अप्रैल 2019 को अपना आखिरी IPL मैच खेला था।