कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार के दिन एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जब तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को की टीम ने महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मोरक्को और पुर्तगाल के बीच खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें मोरक्को ने शानदार अंदाज में 1-0 से जीत दर्ज की।इस मैच के बाद पुर्तगाल टीम के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भावुक नजर आए। इस दौरान उनके आंख से आंसू भी छलक पड़े।बतौर खिलाडी रोनाल्डो जरूर सफल रहें हैं, लेकिन एक बात की कसक जरूर रही कि वह अपनी टीम को विश्वकप का खिताब दिलाने में असमर्थ रहे। और वह अब शायद ही कभी अपनी टीम को विश्व कप जिताने में सफल हो पाएंगे।
रोनाल्डो मेरे लिए सर्वकालिक महान
मोरक्को से मिली हार के बाद रोनाल्डो की जमकर आलोचना हो रही है। इस बीच भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रोनाल्डो के बचाव में उतरे हैं। विराट ने अपने इंस्टाग्राम के एक पोस्ट में रोनाल्डो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि,आपने इस खेल में और दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिए जो कुछ भी किया है, उसे कोई ट्रॉफी या कोई खिताब थोड़ा भी कम नहीं कर सकता है। कोई भी खिताब यह नहीं बता सकता कि आपने लोगों पर कैसा प्रभाव डाला है। जब हम और दुनिया भर के लोग आपको खेलते हुए देखते हैं तो ऐसा महसूस करते हैं। लगता है कि आप भगवान की ओर से एक उपहार है। एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक वास्तविक आशीर्वाद जो हर बार अपने दिल से खेलता है और किसी भी खिलाड़ी के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और सच्ची प्रेरणा का प्रतीक है। आप मेरे लिए सर्वकालिक महान हैं।”
मोरक्को के खिलाफ पूरा मैच नहीं खेल सके थे रोनाल्डो
फीफा वर्ल्ड कप के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पुर्तगाल की टीम स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो के बगैर उतरी थी। रोनाल्डो को लगातार दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। हालांकि खेल के 52 वें मिनट में उन्हें रूबेन नेवेश की जगह सब्सिट्यूट के तौर पर मैदान में लाया गया लेकिन वह कोई बड़ा कमाल नहीं कर सके।1985 में जन्में रोनाल्डो अब 37 वर्ष के हो चुके हैं। इसलिए माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी विश्वकप हो सकता है।