Homeफीचर्ड14 सालों से विराट से मिलने का इंतजार कर रही थी महिला...

संबंधित खबरें

14 सालों से विराट से मिलने का इंतजार कर रही थी महिला फैन, कोलंबो में मुलाकात कर दिया बेहतरीन गिफ्ट, वीडियो वायरल!

एशिया कप 2023 में सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में होने वाली है। इस मैच में प्रतिभाग करने के लिए टीम इंडिया इस समय कोलंबो के एक होटल में ठहरी हुई है। जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी एक महिला प्रशंसक के द्वारा बेहतरीन तोहफा मिला है। विराट कोहली को उनकी एक फैन गर्ल ने एक पोटरेट(तस्वीर) गिफ्ट किया है। विराट की इस महिला प्रशंसक ने तस्वीर भेंट करने के दौरान यह बताया है कि वह इस मौके का पिछले 14 सालों से इंतजार कर रही थी।

विराट कोहली को महिला प्रशंसक के द्वारा उपहार भेंट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें विराट से मिलकर यह प्रशंसक अपनी भावनाओं को काबू नहीं रख पाती है और कहती है कि,’मैं साल 2009 से आपसे मिलने का इंतजार कर रही हूं।’महिला फैंस द्वारा यह कहने पर विराट उसका शुक्रिया अदा करते हैं।फैन गर्ल द्वारा विराट को भेंट किए गए इस पोटरेट में उनकी एक तस्वीर बनी हुई है। जिसके बाएं कोने पर सफेद अक्षर में कुछ लाइनें लिखी हुई हैं।

https://x.com/KohliSensation/status/1702009527988797765

विराट कोहली एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। वह विश्व के किसी भी कोने में चले जाएं, उन्हें उनके जानने पहचानने वाले मिल ही जाते हैं। वायरल वीडियो इसी का एक चुनिंदा उदाहरण है।

बताते चलें कि, विराट कोहली इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में खेले गए मुकाबले के दौरान 94 गेंद पर 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जिसके बदौलत उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना 47 वां शतक पूरा किया है। वह इस समय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों (वनडे में) का महारिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय