पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज फवाद आलम ने पाकिस्तान के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 15 साल के अपने लंबे क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लगाया है। उनकी राहे अब पाकिस्तान क्रिकेट से अलग हो चुकी हैं, वह अब पाकिस्तान के लिए नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। 37 वर्षीय फवाद आलम को पाकिस्तान के लिए अधिक मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। रेड बॉल क्रिकेट में जलवा बिखरने के बावजूद फवाद आलम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस तरीके से ट्रीट किया कि वह अब उससे खफा होकर क्रिकेट पाकिस्तानी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
फवाद आलम ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में साल 2007 में डेब्यू किया था। परन्तु कुछ टेस्ट मैच खेलने के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। जिसके बाद करीब 11 साल के लंबे अंतराल के पश्चात उन्हें दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 55 की औसत से ढेर सारे रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद फवाद आलम ने अपने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जानदार शतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज से अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेली।
हालांकि साल 2022 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान उनका बल्ला खामोश नजर आया था। वह पाकिस्तान के लिए 4 पारियों में सिर्फ 33 रन ही बना सके थे। इसके बाद उन्हें लगातार ड्रॉप किया जाता रहा। जिससे नाराज होकर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया। फवाद आलम एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं,जो साल 2009 में खेले गए टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे उस दौरान पाकिस्तान ने खिताब पर कब्जा जमाया था। इसके बावजूद वह अपने करियर में महज 24, T20 मुकाबला खेल सके हैं। जिसमें उन्होंने 194 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट की बात करें, तो फवाद आलम ने पाकिस्तान के लिए 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने पांच शतक और दो अर्धशतक के बदौलत 1011 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 38 वनडे मुकाबला में एक शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 966 रन बनाए हैं। उन्होंने 24 जुलाई 2022 को गॉल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।