डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया है। अपने डेब्यू टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक यशस्वी जायसवाल 143 रन बनाकर नाबाद हैं। सेंचुरी जड़कर यशस्वी जायसवाल काफी भावुक नजर आए थे। उन्होंने अपने इस शतकीय पारी को अपने माता-पिता समेत तमाम उन लोगों को समर्पित किया था जिन्होंने उन्हें एक क्रिकेटर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन सबके बीच यशस्वी जयसवाल के शतकीय पारी पर उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल का भी रिएक्शन सामने आया है। भूपेंद्र जायसवाल सावन माह में बाबा धाम जा रहे हैं। उन्होंने अपने बेटे के शतकीय पारी की सराहना करते हुए उनसे दोहरा शतक जड़ने की उम्मीद की है। साथ ही उन्होंने बाबा भोलेनाथ से अपने बेटे की कामयाबी के लिए प्रार्थना करने की भी बात कही है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यशस्वी जायसवाल के पिता भूपेंद्र जायसवाल भगवा धारण कर कांवड़ लिए हुए नजर आ रहे हैं। वह एक शख्स से बातचीत में कहते हैं कि,“हम सभी को बहुत ख़ुशी है, हमारे परिवार में सब खुश है। पूरा भदोही जिला खुश है, सभी एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। मैं यही चाहता हूँ कि बेटे मेरा दोहरा शतक मारे, भदोही जिले का नाम रौशन करे, उत्तर प्रदेश का नाम रौशन करे।”
इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि सावन के महीने में आप कावड़ लेकर बाबा धाम जा रहे हैं तो बाबा से आप क्या मांगेंगे? इस पर यशस्वी जायसवाल के पिता ने कहा कि, हम उनसे यही मांगेंगे की बाबा उनका दोहरा शतक भी पूरा करें तथा उसकी मेहनत को सफल बनाएं।
बताते चलें कि,पहले दिन के खेल की समाप्ति तक यशस्वी जायसवाल ने 40 रन बनाए थे। जिसके बाद दूसरे दिन उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के साथ 229 रनों की साझेदारी की। 103 रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा जरूर पवेलियन लौट गए, परंतु अपना पहला मुकाबला खेल रहे यशस्वी जायसवाल 143 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। वह अभी अपने दोहरे शतक से 57 रन दूर हैं। यदि वह यह कारनामा करने में सफल होते हैं तो ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिसने अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है। फिलहाल भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान वेस्टइंडीज पर 312 रन बनाकर 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।