श्रीलंका के पल्ले केले स्टेडियम में एशिया कप 2023 के लीग स्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ाता हुआ नजर आया है। भारत इस मुकाबले में एक सम्मानजनक स्कोर बनाने की जंग लड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग तरीके की जंग चल रही है। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले के लिए जब भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया तो उसमें स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल नहीं था।
भारत ने अपनी बल्लेबाजी में अधिक गहराई लाने के लिए मोहम्मद शमी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को जगह दी है। जिसे देखकर प्रसंशकों से लेकर पूर्व खिलाड़ी तक भड़क उठे हैं।टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।संजय मांजरेकर ने कहा, “मोहम्मद शमी पाकिस्तान के लिए शार्दुल ठाकुर से ज्यादा खतरनाक होते। परन्तु आप बल्लेबाजी की गहराई की बात करते हैं, लेकिन गेंदबाजी की गहराई भी मायने रखती है।”
इसके अलावा पुष्पेंद्र श्रीवास्तव नामक एक ट्विटर यूजर ने मोहम्मद शमी के साथ सूर्य कुमार यादव को भी प्लेइंग 11 में जगह न देने को लेकर टीम मैनेजमेंट से अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा कि,”मैं टीम चयन से सहमत नहीं हूं।हमने सूर्या और शमी जैसे गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों को बाहर रखा है,जो अपने दम पर गेम जिता सकते हैं।मैं हार्दिक और ठाकुर के स्थान पर सूर्या और शमी के साथ जाता।”
भारत (प्लेइंग इलेवन):
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन):
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।