इंडियन प्रीमियर लीग में मैच देखने के लिए टिकटों के धोखाधड़ी को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। 18 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए IPL 2023 के 25वें मुकाबले के दौरान कुछ लोगों द्वारा फर्जी टिकट बनाकर मैदान में घुसने और मैच देखने संबंधी टिकट रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राचाकोंडा पुलिस ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को नकली सुरक्षा पास और नकली IPL टिकट रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि कुछ लोग सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मैच में जाली टिकट लेकर स्टेडियम में प्रवेश किए थे। जिसके बाद असली टिकट के खरीददारों को अपनी सीट पाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी थी।
जानिए पूरा मामला?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक क्रिकेट प्रशंसक ने बताया कि,SRH vs MI का मैच देखने के लिए वह रात करीब 8:00 बजे स्टेडियम के अंदर प्रवेश किया तो उसे पता चला कि उसकी सीट पर पहले ही कुछ अन्य लोगों ने कब्जा जमा लिया है। इसकी शिकायत उसने संबंधित अधिकारियों से दर्ज कराई।हालांकि उस वक्त मैच देखने के लिए उन्हें अन्य जगह सीट प्रदान कर दी गई, परंतु पुलिस अधिकारियों ने जब फर्जी सुरक्षा आईडी और जाली टिकट का जांच करना शुरू किया तो पुलिस के हाथ 13 लोगों तक पहुंचे, जिन पर मामला दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि फर्जी टिकट विक्रेता IPL 2023 के दौरान कथित तौर पर नकली टिकटों पर असली टिकट की मूल प्रति का बारकोड कॉपी करके और फर्जी आईडी बनाकर बेच रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले से संबंधित अन्य जानकारियां इकट्ठा करने में जुटी हुई है। बात मुकाबले की करें, तो उस मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराया था।