Homeफीचर्ड'सब कुछ अल्लाह के हाथ में है….', वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर...

संबंधित खबरें

‘सब कुछ अल्लाह के हाथ में है….’, वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर होने पर इमोशनल हुए नसीम शाह

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 2 सप्ताह से भी कम का वक्त बाकी है। उससे पहले पाकिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के साथ ही पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।वह एशिया कप 2023 के दौरान कंधे में लगी चोट के चलते सुपर 4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे। इसके बाद इस चीज को लेकर अटकलें तेज हो गई थी कि वह वर्ल्ड कप 2023 का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नसीम शाह के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया उसके बाद ही अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है।

नसीम शाह को लेकर PCB की मेडिकल टीम ने बताया कि उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी। जिसके चलते हैं वह आने वाले 3 से 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। नसीम शाह के बाहर होने के बाद हसन अली की पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी हुई है। वह करीब एक साल के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद नसीम शाह का दर्द छलका है।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”भारी मन से मैं साझा कर रहा हूं कि मैं इस अद्भुत टीम का हिस्सा नहीं बनूंगा जो हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करेगी। मैं निराश जरूर हूँ, परन्तु मेरा मानना ​​है कि सब कुछ अल्लाह के हाथ में है। इंशाअल्लाह बहुत जल्द मैदान पर होंगे।प्रार्थनाओं के लिए मेरे सभी प्रशंसकों को धन्यवाद!”

https://x.com/MHafeez22/status/1704905441472360688?s=20

नसीम शाह को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने टीम के ऐलान के वक्त कहा कि, नसीम शाह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से चोटिल हो गया है, वह हमारा अहम गेंदबाज है। हसनैन की एड़ी का और एहसानुल्लाह की कोहनी का ऑपरेशन हुआ है, ऐसे में चोट की समस्या के चलते हमारे पास लिमिटेड विकल्प ही उपलब्ध थे। जिसके चलते हमने हसन अली का चुनाव किया है, जिन्होंने लंका प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ,हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय