भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज में जहां टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी कई सकारात्मक चीज भी सामने आई है। जिसमें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अग्रणी भूमिका में रहे हैं। पांच मैचों की सीरीज के दौरान तिलक वर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 173 रन बनाए।तिलक वर्मा ने 3 अगस्त को इसी सीरीज में डेब्यू किया है। जिसमें उन्होंने पहले टी-20 में 39 रन, दूसरे टी-20 में 51 रन, तीसरे टी-20 में नाबाद 49 रन, चौथे मैच में 7 रन और पांचवें टी-20 में 27 रनों की पारियां खेली।
मुंबई इंडियंस के मध्य कम बल्लेबाज तिलक वर्मा के बल्लेबाजी की बात करें तो अभी तक उनका रिकॉर्ड बेहतर रहा है। मजेदार बात यह है कि, तिलक वर्मा बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने का भी माद्दा रखते हैं। जिसे उन्होंने पांचवें टी-20 मुकाबले में करके भी दिखाया।
इनफॉर्म बल्लेबाज को दिखाया पवेलियन का रास्ता
13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले गए निर्णायक मुकाबले के दौरान तिलक वर्मा ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ 27 रन बनाए बल्कि दूसरी पारी में 2 ओवर गेंदबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी चटकाया। तिलक वर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी इस मुकाबले में एक ओवर डाला। जिसमें उन्होंने 11 रन खर्च किए। 21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को पांचवी टी-20 मुकाबले में भले ही विकेट ना मिला हो, परंतु दूसरे युवा सनसनी तिलक वर्मा ने अपनी फ्लाइट लेती हुई गेंद से इनफार्म बल्लेबाज निकोलस पूरन को जरूर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि तिलक वर्मा बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए आने वाले दिनों में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
कोच ने किया था ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने चौथे मुकाबले से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, “मैंने तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को अंडर-19 में गेंदबाजी करते हुए देखा है। इन दोनों में अच्छा गेंदबाज बनने की क्षमता हैं। वह इस लेवल पर काम करते हैं। जब आपको इस तरह के विकल्प मिलते हैं। तो यह काफी बेहतर होता है, हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द गेंदबाजी करते हुए देखेंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं, इसमें थोड़ा समय लगेगा जल्द ही यह खिलाड़ी कम से कम एक ओवर डालते हुए नजर आएंगे।यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा अच्छे गेंदबाज बनने में सक्षम हैं। मैंने उन्हें अंडर-19 के दिनों से गेंदबाजी करते देखा है।”