भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक जड़ा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर दिया। उनकी इस पारी पर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है। यशस्वी जायसवाल द्वारा बनाए गए शतक की टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने जमकर तारीफ की है। उनका मानना है कि यशस्वी जायसवाल संभलकर बल्लेबाजी करना तो जानते ही हैं। किसके इतर वह मौका पड़ने पर गियर बदलना भी जानते हैं।
आकाश चोपड़ा का बयान
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, यशस्वी जयसवाल इस समय 143 रन पर खेल रहे हैं अगर वह 200 रन भी बना लेते हैं। तो मुझे किसी भी प्रकार का आश्चर्य नहीं होने वाला है। क्योंकि वह शतक को दोहरे शतक में बदलना जानते हैं।आकाश चोपड़ा ने कहा कि,यशस्वी जायसवाल ने अपने खेल के दोनों पहलू को दिखाया है। वह संभलकर व जोखिम लेकर भी खेल सकते हैं और अपने पैरों का इस्तेमाल रिवर्स स्वीप भी खेल सकते हैं। उनके पास ऐसा करने की ताकत है। वह खुद को अधिक समय भी दे सकते हैं तथा लंबे समय पर तक विकेट पर भी रुके रह सकते हैं।यह खिलाड़ी रेट्रो टेस्ट क्रिकेट खेलने का तरीका भी जानता है।
आकाश चोपड़ा ने बातचीत करते हुए आगे कहा कि दरअसल मुझे ऐसा लगता है कि, मॉडर्न क्रिकेट उनके(यशस्वी जायसवाल) DNA में हैं जो बड़े शॉट खेलना, जोखिम लेना है, वे आसानी से अनकन्वेंशनल शॉट खेलते हैं। रिवर्स स्वीप निश्चित रूप से उनकी मानसिकता को दर्शाता है, परन्तु दूसरे दिन के खेल ने मुझे दिखाया कि वह लॉन्ग टर्म के लिए प्रॉस्पेक्ट हो सकते हैं।
बताते चलें कि, इस मुकाबले में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक यशस्वी जयसवाल ने 350 गेंदों पर 183 रन बना लिए हैं। जिसके बदौलत भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 312 रनों पर पहुंच चुकी है। इस वक्त टीम इंडिया ने मेजबान वेस्टइंडीज पर 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि भारत एक बड़ी जीत की तरफ अग्रसर है।