Homeफीचर्डWorld Cup शुरू होने से पहले ही आस्ट्रेलिया की तरफ जाने को...

संबंधित खबरें

World Cup शुरू होने से पहले ही आस्ट्रेलिया की तरफ जाने को निकल पड़ी ट्रॉफी, ‘MCG में शेन वार्न…..’

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसका समापन 19 नवंबर को होना है। इस आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इसी बीच ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी ग्लोबल टूर कार्यक्रम के तहत न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंच चुकी है। जहां से यह ट्राफी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। ICC की ट्रॉफी भारत के बाद ग्लोबल टूर के तहत न्यूजीलैंड पहुंची हैं। जहां इसे आकलैंड के ऐतिहासिक ईडन पार्क स्टेडियम में रखा गया। यह वही मैदान है जहां साल 2015 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया था।

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के हीरो रहे ग्रांट इलियट ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को ईडन पार्क स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान संभाला और उसे स्टेडियम में मौजूद स्पेशल रिजर्व ग्रीन सीट पर रखा। जिसे देखने के लिए न्यूजीलैंड के फैंस काफी उत्सुक नजर आए। न्यूजीलैंड के प्रशंसकों को दीदार कराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने अगले गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ऑकलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंचेगी। जहां उसे हाल ही में दिवंगत हुए पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से स्टेडियम में बने शेन वार्न स्टैंड में रखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिहाज से शेन वार्न बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने साल 1999 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। जिसके चलते आस्ट्रेलिया ने फाइनल में प्रवेश किया था। MCG ग्राउंड के बाद ICC की ट्रॉफी प्रसिद्ध शहर होसियर लेन पहुंचेगी। जहां उसकी विशेष खातिरदारी की जाएगी।

गौरतलब है कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड 5 अक्टूबर को ही इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर की शुरुआत करेगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय