वनडे वर्ल्ड कप 2023 का महा मुकाबला शनिवार दोपहर 2:00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस का उत्साह जोरों पर है। इस मैच को लेकर जहां एक तरफ दोनों टीमों के स्टार प्लेयर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय और पाकिस्तानी फैंस भी अपनी तैयारी में जुटे हैं। इन सब के बीच पाकिस्तानी प्रसंशकों की बौखलाहट भी देखने को मिल रही है। दरअसल पाकिस्तान की टीम आज तक किसी भी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को नहीं हरा सकी है। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल सात मुकाबले खेले गए हैं। प्रत्येक बार बाजी टीम इंडिया ने ही मारी है।
दरअसल इस समय पाकिस्तान की टीम पहले के मुकाबले काफी संतुलित और मजबूत दिख रही है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि इस बार पाकिस्तान शायद एक तरफा भारत से परास्त न हो और वह कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आए। इस मुकाबले से पहले एक पाकिस्तानी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह भारत को वर्ल्ड कप में हारने की बात कहकर खुशी से झूम रहा है। यहां तक कि उसने टीम इंडिया को खुला चैलेंज देते हुए पाकिस्तान टीम के द्वारा उसके सपनों को बर्बाद कर देने की बात कही है। इतना ही नहीं इस वीडियो में पाकिस्तान का यह फैन अत्यंत गुस्से और बदले की भावना में नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इस बौखलाए हुए फैन को भारतीय प्रशंसक मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। वहीं कुछ प्रशंसक पाकिस्तानी फैन की चुटकी भी ले रहे हैं।
बताते चलें कि, पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज,लेग स्पिनर शादाब खान और वैकल्पिक स्पिनर इफ्तिखार अहमद भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए विशेष तैयारी कर रहे हैं।इन तीनों ऑलराउंडर्स ने स्पॉट गेंदबाजी का अभ्यास किया है। इन तीनों ने मुख्य नेट पर बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं की। बल्कि पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अपनी निगरानी में स्पॉट गेंदबाजी करने का अभ्यास कराया। जो आमूमन इस मॉडर्न क्रिकेट में देखने को नहीं मिलता है।