पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 99 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद भारत और कंगारू टीम की भिड़ंत राजकोट में होने वाली है। दोनों शुरुआती मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद तीसरा मुकाबला भारत के लिए एक औपचारिक मैच मात्र बनकर रह गया है। लिहाजा इस मैच में भारतीय टीम ने कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है। दरअसल 27 सितंबर को राजकोट में होने वाले मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली,ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की वापसी हो रही है। जिसके चलते शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को रेस्ट दिया जा सकता है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर और शुभमन गिल को रेस्ट दिया जा सकता है। यह दोनों खिलाड़ी भारत के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। लिहाजा वर्ल्ड कप से पहले इन दोनों प्लेयर्स को रिफ्रेश होने का मौका मिल जाएगा। आपको बता दें,शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर से पहले अक्षर पटेल के तीसरे मुकाबले में अनुपलब्ध होने की खबर सामने आई थी। वह इस समय NCA में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। जिनके तीसरे वनडे मुकाबले तक पूरी तरीके से फिट होने की संभावना नहीं है। हालांकि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उनकी पूरी तरीके से फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बताते चलें कि, भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच चुकी है। भारत टेस्ट और T20 इंटरनेशनल में पहले ही नंबर-1 पर काबिज थी,ऐसे में टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पहले पायदान पर है। यदि भारत को तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार भी मिलती है, तब भी वह विश्व कप में नंबर वन टीम के तौर पर एंट्री करेगी। हालांकि भारतीय टीम की निगाहें तीसरा वनडे मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होंगी।