एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 17 सदस्यीय स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल,मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पिछले कई महीने से चोट की वजह से टीम से बाहर थे। फिटनेस हासिल करने के लिए यह दोनों खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरे हैं। दोनों क्रिकेटरों की भले ही टीम इंडिया में वापसी हुई है, परंतु एक दुखद खबर यह है कि, केएल राहुल एशिया कप 2023 में भारत की तरफ से शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। भारतीय टीम का ऐलान करते वक्त चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने इस बात की जानकारी दी है।
अजीत अगरकर ने कहा कि, “श्रेयस अय्यर को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है। परंतु केएल राहुल को अभी भी हल्की चोट है।”टीम इंडिया के पूर्व उप कप्तान केएल राहुल को IPL 2023 में एक मुकाबले के दौरान जांघ में चोट लगी थी। जिसके बाद उन्हें अपने कमर के निचले हिस्से की सर्जरी करवानी पड़ी है। केएल राहुल को यह चोट फील्डिंग करते वक्त लगा था। जिसके चलते वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब जब भारतीय टीम में एशिया कप के लिए उनकी वापसी हुई है, तब भी उन्हें एशिया कप 2023 के शुरुआत में 1 से 2 मुकाबले मिस कर करने पड़ सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल
भारतीय टीम आगामी 2 सितंबर को पल्लेकेले स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला खेलकर एशिया कप 2023 में अपने सफर का आगाज करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। BCCI का मानना है कि केएल राहुल ने काफी दिनों से क्रिकेट नहीं खेला है, ऐसे में पहला इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है, जो काफी दबाव वाला हो सकता है। चूंकि केएल राहुल समय पूरी तरीके से फिट नहीं है, इसलिए भारत-पाकिस्तान जैसे महामुकाबले में उनका उतारना घातक हो सकता है।
वहीं अगर केएल राहुल लगातार दो मैच मिस करते हैं, तो वह 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ पल्लेकेले स्टेडियम में होने वाले दूसरे मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि BCCI ने बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को भी टीम में जगह दी है। इसके अलावा बैकअप खिलाड़ी के रूप में संजू सैमसन भी टीम के साथ मौजूद रहेंगे।
Asia Cup 2023के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।