Homeफीचर्ड'ईश्वर से कहा कि मुझे अपाहिज मत बनाओ' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने...

संबंधित खबरें

‘ईश्वर से कहा कि मुझे अपाहिज मत बनाओ’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सुनाई जहर दिए जाने की व्यथा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज इमरान नजीर ने एक इंटरव्यू के दौरान ह्रदय को द्रवित करने वाले दावे किए हैं। इमरान नजीर का कहना है कि उन्हें जहर दिया गया था। जो धीरे-धीरे उनपर असर डाल रहा था। इस जहर ने उनके ज्वाइंट्स को काफी नुकसान पहुंचाया। जिस वजह से उन्हें ‌करीब 8 से 10 सालों तक अपने जोड़ों का इलाज करवाना पड़ा। इस दौरान उन्होंने इस डर का भी सामना किया कि कहीं वह आजीवन बिस्तर पर ही ना पड़े रह जाय। क्योंकि यह एक ऐसा जहर था जो तुरंत प्रभाव नहीं डाल रहा था बल्कि यह एक धीमी प्रक्रिया थी।

नादिर अली के शो पर इमरान नजीर ने कहा कि, हाल ही में इलाज के दौरान MRI और अन्य प्रकार का चेकअप कराने के बाद एक बयान जारी किया गया, जिसमें मुझे जहर(मरकरी) देने का जिक्र किया गया है। यह एक धीमा जहर है जो धीरे-धीरे जोड़ों को नुकसान पहुंचाता है।इस जहर के प्रभाव के चलते करीब 8 से 10 साल तक मुझे अपने ज्वाइंट्स का इलाज करवाना पड़ा। मेरे सभी जोड़ों को इतना नुकसान पहुंच गया था कि 6 से 7 साल तक मैं बहुत संघर्ष किया।

ईश्वर से मांगी दुआ

इमरान नजीर ने आगे कहा कि, “अपने संघर्षों के दौरान मैंने ईश्वर से यह प्रार्थना किया कि मुझे अपाहिज न बनाओ। उस दौरान जब मैं टहलता रहता था तो लोग पूछते थे कि क्या मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। जिस पर मुझे कई लोगों पर शक होता था। परन्तु मैं आजतक यह नहीं जान पाया कि मैंने कब और क्या खाया? जिसने भी मेरे साथ यह किया उसके बारे में अब मैं बुरा नहीं सोचता। क्योंकि मारने वाले से अच्छा आदमी बचाने वाला होता है।”

अफरीदी ने बढ़ाया मदद का हाथ

पाकिस्तान के लिए 8 टेस्ट, 79 वनडे और 25 T-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले इमरान नजीर ने कहा कि,”मैंने अपनी पूरी कमाई इलाज में लगा दी। इस दौरान मेरे मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। सिर्फ शाहिद अफरीदी ही एक ऐसे शख्स जिन्होंने न सिर्फ मानसिक रूप से मेरा सपोर्ट किया बल्कि उन्होंने आर्थिक रूप से भी मेरी मदद की।”

इमरान नजीर बताते हैं कि, “मेरी सारी सेविंग समाप्त हो गई थी और अंत में एक ट्रीटमेंट की जरूरत थी। उस दौरान शाहिद अफरीदी ने मेरी मदद की जब मेरे पास कुछ नहीं बचा था।” शाहिद अफरीदी ने 1 दिन के भीतर ही डॉक्टर को पैसे दिए और कहा कि, “कितने भी पैसे लगे लेकिन मेरा भाई ठीक होना चाहिए। अफरीदी ने उस दौरान नजीर के ऊपर करीब 40 से 50 लाख रुपए खर्च किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय