HomeIPL2023इस दिन से शुरू हो रहा ILT 20 लीग का रोमांच, राबिन...

संबंधित खबरें

इस दिन से शुरू हो रहा ILT 20 लीग का रोमांच, राबिन उथप्पा और पोलार्ड समेत ये दिग्गज लेंगे हिस्सा

आगामी 13 जनवरी से दुबई में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की लीग शुरू होने जा रही है।ILT 20 (इंटरनेशनल लीग टी-20) में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इस लीग में जहां दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। वहीं ILT-20 में भाग लेने वाली छह में से पांच टीमों के मालिक भारतीय हैं। इसमें प्रसिद्ध उद्यमी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज, अभिनेता शाहरुख खान की नाइट राइडर्स और भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी की स्पोर्ट्सलाइन समेत अन्य शामिल हैं। इस लीग में प्रत्येक टीम के लिए 21 करोड़ रुपए के सैलरी कैप का ऐलान किया गया है। जिस कारण ILT20, आईपीएल के बाद सबसे महंगी लीग बनने जा रही है।

दुबई में होने वाले इस लीग के लिए खिलाड़ियों को एक ऑफर भी दिया गया है।ILT 20 में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की कमाई को टैक्स से छूट प्रदान की गई है।

भारत के बड़े खिलाड़ी नहीं ले पाएंगे हिस्सा

ILT 20 लीग में भले ही खिलाड़ियों पर करोड़ों की बारिश होने वाली है। और टॉप प्लेयर कैटेगरी के लिए 3.72 करोड़ रुपए की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। परंतु भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी प्री शेड्यूल के कारण इस लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 12 फरवरी तक चलने वाले इस लीग के दौरान बिग बैश और दक्षिण अफ्रीका की लीग भी होनी है। कई खिलाड़ी अन्य टूर्नामेंट में व्यस्त होने के कारण भी दुबई में होने वाली लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। जबकि दुनिया भर में होने वाली लोगों की तरह इस लीग में भी कैरेबियाई खिलाड़ियों का जलवा दिखने वाला है।

कौन से दिग्गज ले रहे हिस्सा

ILT 20 लीग में 6 टीमें हिस्सा लेने जा रहे हैं। जिसमें 84 अंतरराष्ट्रीय और 24 UAE के खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इसमें गौतम अडानी की गल्फ जायंट्स जिसमें क्रिस जॉर्डन, हेटमायर, लियाम डॉसन, जेम्स विंस जैसे खिलाड़ी व अंबानी की टीम एमआई अमीरात में किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन और इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।‌जबकि शाहरुख खान की टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स में सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, जॉनी बेयरस्टो, पॉल स्टिारलिंग, लाहिरू कुमारा, कॉलिन इंग्राम एवं जीएमआर की टीम दुबई कैपिटल्स में रॉबिन उथप्पा, रोमन पॉवेल, दुष्मंथा चमीरा, मुजीब उर रहमान खेलेंगे। वहीं एक और भारतीय राजेश शर्मा की टीम शारजाह वारियर्स में मोइन अली, डेविड मलान, एविन लुईस, नबी खेलेंगे। जबकि केवल एक टीम डेजर्ट वाइपर्स जिसका मालिक एक अमेरिकी है। उसमें कॉलिन मुनरो, टॉम करेन, बेन डकेट, वानिंदु हसरंगा खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय