IPL के 16 वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन शुक्रवार को कोच्चि में होना है। जिसको लेकर BCCIऔर सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इस बीच IPL की सबसे सफल टीम माने जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी मिनी ऑक्शन के इंतजार में है क्योंकि उसके पर्स में 20 करोड़ 45 लाख रुपए हैं और उसे अपनी टीम में 7 स्लाट भरने हैं। ड्वेन ब्रावो के IPL से संन्यास लेने के बाद उसे एक ऐसे आलराउंडर की आवश्यकता है। जो तेज गेंदबाजी करने के साथ टीम को एक फिनिशर भी उपलब्ध कराए। ऐसे में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन सबसे परफेक्ट विकल्प के तौर पर नजर आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सैम करन को खरीदने के लिए सीएसके किसी भी हद तक जा सकती है।सैम करन को CSK की टीम में शामिल करने के पीछे एक दूसरा कारण भी है। बताया जाता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों को अपने साथ रखना पसंद करते हैं जो पहले उनकी नेतृत्व में खेल चुके होते हैं। सैम करन चेन्नई के लिए इससे पहले भी खेल चुके हैं।
सैम करन नहीं तो इन पर CSK लगाएगी दांव
मिनी ऑक्शन में CSK के सामने इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरोन ग्रीन और जेसन होल्डर जैसे ऑप्शन भी मौजूद है। जो डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने के साथ बल्लेबाजी करते हुए अच्छा फिनिश दे सकते हैं। परन्तु चेन्नई सुपर किंग की टीम युवा ऑलराउंडर सैम करन को टीम में शामिल करने पर अधिक जोर देगी। मिनी ऑक्शन में सैम करन की बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए हैं। परंतु कम्पटीशन होने पर CSK उन्हें इसका 3 से 4 गुना अधिक मूल्य अदा कर खरीद सकती है।
CSK द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, महेश दीक्षाना, सिमरजीत सिंह, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर।
CSK से रिलीज खिलाड़ी
ड्वेन ब्रावो,रॉबिन उथप्पा,एडम मिल्ने,क्रिस जॉर्डन,हरि निशांत,भगत वर्मा,केएम आसिफ,नारायण जगदीसन।