Homeफीचर्डइस खिलाड़ी के बगैर वर्ल्ड कप 2023 में जाना खतरे की घंटी,...

संबंधित खबरें

इस खिलाड़ी के बगैर वर्ल्ड कप 2023 में जाना खतरे की घंटी, कप्तान पांड्या ने बताई वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। मैच से पूर्व हार्दिक पांड्या ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तैयारियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि विश्वकप के दौरान किस खिलाड़ी का रोल सबसे अहम रहने वाला है। जबकि उसकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया पर गहरा असर पड़ने वाला है।

दरअसल भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा उन्हें IPL 2023 भी मिस करना पड़ सकता है। श्रेयस अय्यर को लेकर सवाल किए जाने पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि, निश्चित तौर पर श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर कोई समय सीमा तय नहीं है। परंतु हम अच्छे की उम्मीद कर रहे हैं और उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

विकल्प खोजना होगा

हार्दिक ने आगे कहा कि, श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति का असर पड़ेगा और निश्चित तौर पर हम उनकी कमी को महसूस कर रहे हैं। परंतु यदि वह जल्दी वापसी नहीं कर पाते हैं तो हमें उनका विकल्प खोजना होगा। श्रेयस अय्यर का टीम में होना स्वागत योग्य है जबकि ऐसा न होने की स्थिति में अभी इस पर विचार करने के लिए हमारे पास पर्याप्त वक्त है। गौरतलब है कि, ICC वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन साल के अंत में होना है।

श्रेयस अय्यर के संभावित विकल्प

श्रेयस अय्यर के टीम इंडिया में न खेलने की स्थिति में मौजूदा समय में दो मजबूत दावेदार हैं। इसमें पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है। जो मध्यक्रम में एक कारगर बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। सूर्य कुमार यादव ने T20 इंटरनेशनल में विस्फोटक बल्लेबाजी कर काफी हद तक अपने आप को साबित भी कर दिया है। परंतु वनडे क्रिकेट में अभी तक उनके बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकले हैं। इसके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट रजत पाटीदार की ओर भी रुख कर रही है।वह श्रेयस के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हैं। उन्हें अपने डेब्यू का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय