Homeफीचर्डबहुत हुआ पाकिस्तान पाकिस्तान…. अब अमेरिका कराएगा ICC के इस बड़े इवेंट...

संबंधित खबरें

बहुत हुआ पाकिस्तान पाकिस्तान…. अब अमेरिका कराएगा ICC के इस बड़े इवेंट का आयोजन,आ गई बड़ी अपडेट!

पाकिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दोनों का हाल इस समय खस्ता है। जहां पाकिस्तान बेरोजगारी और महंगाई की मार झेल रहा है। वहीं उनके क्रिकेट बोर्ड PCB को लगातार झटके लग रहे हैं। एशिया कप की मेजबानी गंवाने के कगार पर खड़े पाकिस्तान को एक और जोरदार झटका लगा है। दरअसल एशिया कप 2023 के अलावा ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आयोजन भी पाकिस्तान में होना है। परंतु भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने की स्थिति में चैंपियन ट्रॉफी को भी किसी अन्य देश में शिफ्ट करने की बात चलने लगी है।

हालांकि अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ऐसा करता है तो उसे पाकिस्तान को मुआवजे के तौर पर कुछ राशि देनी होगी। परंतु ऐसा माना जा रहा है कि ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान के बजाय संयुक्त राज्य अमेरिका में कराया जाएगा। इसके अलावा अगले वर्ष होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी में भी बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इस आयोजन की मेजबानी इंग्लैंड को सौंपने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी हाल ही में USAC और ICC ‌ने सूत्रों के हवाले से ऐसी चर्चाओं का खंडन किया था।

इंग्लैंड करेगा T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी?

NEWS-18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यादि ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका में नहीं होता है। तो इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा इंग्लैंड को सौंपा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप की मेजबानी लेने की दावेदारी में सबसे आगे बताया जा रहा है। रिपोर्ट में यह बात कही गई है कि सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड्स, ICC और संबंधित स्टेकहोल्डर्स में बातचीत चल रही है। ICC की तरफ से जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा।

पाकिस्तान का पक्ष क्यों कमजोर?

दरअसल BCCI ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जिस कारण ICC के सामने एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। यादि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद भारत को नजरअंदाज कर एशिया कप पाकिस्तान में कराने का रिस्क लेगा, तो उसे करोड़ों का नुकसान होने वाला है। क्योंकि रेवेन्यू के तौर पर भारत से ही ICC के पास सबसे अधिक पैसा जाता है। इसके अलावा पाकिस्तान में टूर्नामेंट के आयोजन होने में आतंकवाद का खतरा भी बना रहता है। पूर्व में गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका टीम पर हुआ आतंकी हमला इसका जीता जागता उदाहरण है।इसलिए मेजबानी के लिए पाकिस्तान का पक्ष हमेशा ही कमजोर हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय