भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में जहां टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं। वहीं WTC की फाइनल मुकाबले के लिए चुनी गई टीम से बाहर हुए कुलदीप दोबारा वापसी नहीं कर सके हैं। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जबकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा की वापसी होने के चलते उन्हें मौके नहीं मिले। वहीं इंग्लैंड की परिस्थितियों के लिहाज से फाइनल मुकाबले के लिए उन्हें नहीं चुना गया था। परंतु फिर भी वह दोबारा टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके हैं।
इन सबके बीच कुलदीप यादव इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर कम और मंदिरों में अधिक नजर आ रहे हैं। कुलदीप यादव ने हाल ही में वृंदावन विजिट किया है। जहां उन्होंने बांके बिहारी का दर्शन-पूजन करते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ वीडियोज और फोटोज भी शेयर किए हैं। जिसमें चाइनामैन गेंदबाज एक खास वेशभूषा में नजर आ रहे हैं।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल,मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।