HomeIPL2023'इनसे तो केवल 30-35 रन की उम्मीद थी परन्तु इन्होंने….,' शार्दुल ठाकुर...

संबंधित खबरें

‘इनसे तो केवल 30-35 रन की उम्मीद थी परन्तु इन्होंने….,’ शार्दुल ठाकुर की पारी के दीवाने हुए इरफान पठान

IPL 2023 के नौवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रनों से मात दी है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए इस मैच में KKR की तरफ से स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से अपना जलवा बिखेरते हुए 29 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप और मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद निचले क्रम में आकर शार्दुल ठाकुर ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे देखकर हर कोई हैरान है और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है।शार्दुल ठाकुर की इस पारी का टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी फैन हो गए हैं। इरफान पठान ने शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की है।

इरफान पठान का बयान

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में इरफान पठान ने कहा कि, “टीम के दबाव में होने की स्थिति में शार्दुल ठाकुर ने जिस तरह की पारी खेली वह शानदार थी। क्योंकि शार्दुल ठाकुर जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए तो KKR के आधे बल्लेबाज डगआउट में वापस लौट चुके थे। उन्होंने अपनी पारी से मैच का रुख ही पलट दिया।”

इरफान पठान ने आगे कहा कि, “शार्दुल ठाकुर ने जिस तरीके की पारी खेली है। ऐसी पारी की उम्मीद आप आंद्रे रसेल, नितीश राणा या मनदीप सिंह से कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने जिस तरीके से अपना बीस्ट मोड दिखाया, वह एकदम अलग था। आप शार्दुल से 30-35 रनों की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन यह जो पारी उन्होंने खेली। वह अविश्वसनीय और उम्मीदों से परे था।”

शार्दुल का लाजवाब प्रदर्शन

बृहस्पतिवार के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के 11.3 ओवरों में 89 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे। जिसके बाद नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर ने बैंगलोर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने महज 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया।अपने 68 रनों की धमाकेदार पारी में सार्दुल ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए और साथी खिलाड़ी रिंकू सिंह के साथ 103 रनों की साझेदारी की।

वहीं दूसरी पारी में 205 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बेंगलुरु की पूरी टीम 17.4 ओवर में 123 रनों पर सिमट गई। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट भी चटकाया। हरफनमौला प्रदर्शन के चलते उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय