Homeफीचर्डइंजमाम उल हक तक का आवेदन आने के बावजूद BCCI नहीं बना...

संबंधित खबरें

इंजमाम उल हक तक का आवेदन आने के बावजूद BCCI नहीं बना पाई सिलेक्शन कमेटी, पीसीबी से भी ढुलमुल रवैया

ICC टी 20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद BCCI ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद सीनियर पुरुष टीम का राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के लिए 5 पद पर आवेदन मांगे गए थे। परंतु एक महीने से अधिक का वक्त गुजर जाने के बाद भी BCCI अभी तक नई सिलेक्शन कमेटी की घोषणा नहीं कर पाई है। यहां तक की श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए निवर्तमान क्रिकेट चयन समिति को ही भारतीय टीम की घोषणा करनी पड़ी। BCCI को लेकर यूं तो बहुत बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। परन्तु सिलेक्शन कमेटी बनाने के मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट को संचालित करने वाली संस्था पीसीबी से भी पीछे है।

अभी हाल ही में पाकिस्तान ने बड़ा निर्णय लेते हुए पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा को हटाकर नजीम सेठी को नया अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ तत्काल प्रभाव से पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बनाया है। पाकिस्तान की सरकार ने यह निर्णय इतनी तेजी से लिया कि पीसीबी के पुराने अध्यक्ष रमीज राजा को अपना सामान तक हटाने का मौका नहीं मिला। परन्तु BCCI का ढुलमुल रवैया जारी है।

करीब 600 आवेदनों में इंजमाम उल हक तक का नाम शामिल

राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद 18 नवंबर को BCCI ने कुल 5 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर तय की गई थी। जिसके बाद BCCI के मेल पर करीब 600 से अधिक आवेदन आए हैं। इन आवेदनों में चयन समिति के निवर्तमान अध्यक्ष चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह के साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद, पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया, पूर्व सलामी बल्लेबाज शिवसुंदर दास, पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह का नाम तो शामिल हैं ही, परंतु इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक तक का आवेदन प्राप्त हो गया था।

आपको बता दें बोर्ड को कई आवेदन फर्जी भी मिले हैं। जिसमें इंजमाम के साथ सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग के नाम से बने फर्जी ईमेल आईडी द्वारा प्राप्त आवेदन भी शामिल हैं। आपको बता दें बोर्ड ने सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष को 1.25 करोड़ रुपए और अन्य सदस्यों को 1 करोड़ रुपए देने का प्रस्ताव दिया था। फिर भी पूर्व क्रिकेटरों में से कोई बड़ा नाम आकर्षित होकर आगे नहीं आया।

मुख्य चयनकर्ता बनने की योग्यता

BCCI ने भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए कुछ मानको का निर्धारण किया है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच, कम से कम 30 फर्स्ट क्लास मैच, 10 वनडे या 20 लिस्ट ए खेला हो, वह मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त मुख्य चयनकर्ता बनने के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 5 साल पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुका हो और वह बीसीसीआई कि किसी भी कमेटी का सदस्य न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय