ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला माउंट मॉन्गनुई के ‘बे ओवल’ मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 58.2 ओवर में ताबड़तोड़ 325 रन बना कर 1 विकेट शेष रहते ही पारी घोषित कर दी। टेस्ट क्रिकेट में पहले ही दिन बिना ऑल आउट हुए पारी घोषित कर देना इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकलम के आक्रामक सोच का परिणाम है।
दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 18 रनों पर पहला झटका लगा। जिसके बाद 117 रनों पर दूसरा और 152 रनों पर तीसरा विकेट गिरा। इसके उपरांत नियमित अंतराल पर इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे परंतु इंग्लिश बल्लेबाजों ने रन बनाने की रफ्तार कम नहीं की। 325 रनों पर 9वां विकेट गिरते ही कप्तान बेन स्टोक्स ने तीसरे सत्र में पारी घोषित कर दी। जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए।
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर बगैर ऑल आउट हुए पहले दिन ही पारी घोषित करने के पीछे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की रणनीति यह थी कि वह पिंक बाल से अंडर लाइट तेज गेंदबाजों की मदद से विकेट निकालने की कोशिश करेंगे। स्टोक्स की यह रणनीति काम भी आई और उन्होंने महज 18 ओवरों में 37 रनों के स्कोर पर विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। फिलहाल पहले दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड 288 रनों से आगे है।
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी (कप्तान),नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर।
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (डब्ल्यूके), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।