गतचैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत की मेजबानी में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इस वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमें एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली है। इस लिहाज से इंग्लैंड ने अपने चोटिल गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर के रूप में वर्ल्ड कप के दौरान अपनी टीम के साथ रखने का फैसला किया है। जिसको लेकर इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का बड़ा बयान सामने आया है। नासिर हुसैन का मानना है कि, वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर को किसी भी तरीके के जोख़िम में नहीं डालना चाहिए।
दरअसल जोफ्रा आर्चर अपनी कोहनी की चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए हैं। परंतु चयनकर्ताओं ने उन्हें रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ रखने का फैसला किया है। जिसका मतलब है कि यदि वर्ल्ड कप के दौरान कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो वह उसकी जगह मुख्य टीम का हिस्सा बन जाएंगे।
मिरर स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि,”मैंने जो सुना है, उसके हिसाब से जोफ्रा आर्चर काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं,वह लय में लग रहे हैं। उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है वर्ल्ड कप को देखते हुए जो चिंता का विषय है,परन्तु मुझे नहीं पता कि अब उन्हें ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका कहां मिलेगा। उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते रहना होगा। हालांकि रिजर्व खिलाड़ी के रूप में उनका होना काफी शानदार है, क्योंकि वो भारत के ग्राउंड्स को काफी अच्छी तरह से जानते हैं।”
बताते चलें कि,तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर विश्व विजेता इंग्लैंड के लिए साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। पिछले वर्ल्ड कप में उन्होंने कुल 11 मुकाबले में 23.05 की औसत के साथ 20 विकेट चटकाए थे। यही कारण है कि उनके चोटिल होने के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम उन्हें इतना अधिक तवज्जो दे रही है।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।