लार्ड्स में खेले गए एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने इंग्लिश टीम को 43 रनों से हराकर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 214 गेंदों पर 155 रनों की धमाकेदार पारी खेली। परंतु फिर भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का रन आउट होना आस्ट्रेलिया के लिए बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। परंतु ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो को जिस तरीके से रन आउट किया उसको लेकर एक बहस छिड़ गई है। एलेक्स कैरी का हैरतअंगेज ढंग से रन आउट करना खेल भावना के विपरीत या बेईमानी की श्रेणी में रखा जा रहा है।
दरअसल लार्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के 52 वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे। उस दौरान जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद थे। इसी ओवर के आखिरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हुए शार्ट बाउंसर पर अपना बचाव किया। जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज से आगे बढ़कर अपने साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स से बातचीत करने चले आए। जिसका फायदा उठाकर एलेक्स कैरी ने उन्हें रन आउट कर दिया। नियमों के हिसाब से एलेक्स कैरी द्वारा किया गया यह रन आउट बिल्कुल सही था। परंतु वह खेल भावना के विपरीत माना जा रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट इंग्लैंड ने अपनी नाराजगी जताई है।
मैच का हाल
एशेज के दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम ने 416 रन बनाए थे। उस दौरान कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 110 रन, ट्रेविस हेड ने 77 और डेविड वॉर्नर ने 66 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई थी। उस दौरान इंग्लैंड के लिए बेन डकेट 98 रन जड़कर सर्वोच्च स्कोरर थे। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 279 रन बनाए और इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम बेन स्टोक्स के शानदार शतकीय पारी के बावजूद 327 रनों पर सिमट गई।