बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम एशेज सीरीज 2023 में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम से 0-2 से पिछड़ चुकी है। पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 6 जुलाई से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। जिसके लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम ने इसमें तीन बदलाव किए हैं। पिछले दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण जेम्स एंडरसन की छुट्टी हो गई है। इसके अलावा युवा पेसर जोश टंग का भी पत्ता कट गया है। वह लार्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए थे। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा ही मैच था, परंतु फिर भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
इसके अलावा टीम के उप कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ओली पॉप चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ओली पॉप का कंधा डिसलोकेट हो गया है। जिसके चलते उन्हें अपने कंधे की सर्जरी करानी पड़ी है। जिससे उबरने में उन्हें लंबा वक्त लगने वाला है।
इन तीनों क्रिकेटरों के रिप्लेसमेंट की बात करें तो इनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मार्क वुड, ऑल राउंडर क्रिस वोक्स और मोइन अली को शामिल किया गया है। बुड और बोक्स इस सीरीज में अपना पहला मुकाबला खेलेंगे। जबकि मोइन अली पहले टेस्ट मैच में खेले थे। परंतु माइनर इंजरी के कारण उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाहर बैठना पड़ा था। अब वह दोबारा फिट होकर वापसी करने जा रहे हैं। इसके अलावा उपकप्तान ओली पॉप के बाहर होने के बाद हैरी ब्रूक का प्रमोशन हो गया है। अब वह इंग्लिश टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आएंगे। उससे पहले वे नंबर 5 पर बल्लेबाजी किया करते थे।
हेडिंग्ले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड।