भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्डकप 2023 अभीतक किसी टीम के लिए सबसे खराब घटित हुआ है तो वह टीम कोई और नहीं गत चैंपियन इंग्लैड ही है। इंग्लश टीम ने इस टूर्नामेंट में अबतक 8 मुकाबले खेले हैं,जिसमें से उसे केवल 1 मैच में जीत मिली है। बाकी के 6 मुकाबलों में इंग्लैंड को हार का सामना पड़ा है। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड क्रिकेट की हालत अब वर्ल्ड क्रिकेट में बेहद खराब हो गई है। सेमीफाइनल की रेस से तो वह पहले ही बाहर हो चुकी है। परन्तु अब उसकी हालत इस कदर खराब है कि,उसके लिए चैंपियन ट्रॉफी 2025 का टिकट मिलना भी मुश्किल नजर आ रहा है।
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 में प्रतिभाग कर रही 10 टीमों में से टॉप 7 में रहने वाली टीमें चैंपियन ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। आज दोपहर 2:00 बजे से इंग्लैंड और नीदरलैंड की टक्कर होनी है। यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए ‘करो या मरो’ जैसा मैच होने वाला है। क्योंकि यदि इंग्लैंड की टीम अब कोई भी मुकाबला गंवाती है,तो उसका चैंपियन ट्रॉफी 2025 खेलने का सपना अधूरा रह जाएगा।
यदि इंग्लैंड की टीम अपने बचे हुए दो मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है, तो वह चैंपियन ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने में सफल हो जाएगी। परंतु यदि इंग्लैंड की टीम बड़ी जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहती है और मामूली अंतर से जीत दर्ज करती है,तो उसे चैंपियन ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए दुआ करनी होगी कि, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड्स में से कोई दो टीमें या तो अपना आखिरी मुकाबले हार जाए या जीतने की स्थिति में उनका नेट रन रेट इंग्लैंड से कम हो। इस दशा में इंग्लैंड का स्थान पक्का हो जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ यदि इंग्लैंड की टीम अपना कोई भी मैच गंवाती है, तो उसके लिए चैंपियन ट्रॉफी 2025 की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी। क्योंकि इस दशा में उसे बांग्लादेश, श्रीलंका के हारने की दुआ करनी होगी। इसके अलावा उसे यह भी मानना होगा कि इन टीमों का नेट रन रेट इंग्लैंड से नीचे रहे। मोटे तौर पर कहा जाए, तो इंग्लैंड को अब कोई हार रास नहीं आएगी। क्योंकि यदि उसके कोई और मैच हारने की नौबत आई, तो यह उसके लिए बेहद शर्मनाक होगा।