लार्ड्स में खेले गए एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कंगारूओं ने मेजबान इंग्लैंड को 43 रनों से मात देते हुए पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टो को जिस तरीके से आउट किया वह चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस मसले पर कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि एलेक्स कैरी ने जिस तरीके से बेयरेस्टो को आउट किया वह क्रिकेट की भावनाओं को आहत करने वाला है। प्रशंसक और तमाम क्रिकेटर्स ने भले ही इस मसले पर अलग-अलग तरीके से अपनी राय रखी है। परंतु ऑस्ट्रेलिया का रूख इस प्रकरण को लेकर तनिक भी लचीला नहीं है।
आस्ट्रेलिया की विक्टोरिया पुलिस ने बेयरेस्टो के विकेट के जरिए अपने लोगों को ट्रैफिक नियम समझाने का प्रयास किया है। जिसे एक तरीके का व्यंग्य माना जा रहा है।
विक्टोरिया पुलिस का भड़काऊं ट्वीट
विक्टोरिया पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि,”हम आपको हरी झंडी मिलने से पहले क्रीज पर कदम रखने के खतरों के बारे में सभी को याद दिलाने के लिए जॉनी बेयरस्टो को धन्यवाद देना चाहते हैं।हमारे सड़क सुरक्षा नियम देखें ➡ https://police.vic.gov.au/road-safety फिर एक क्रोधी अंग्रेज को टैग करें (हम पहले जाएंगे
@metpoliceuk)”
विक्टोरिया पुलिस का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में जॉनी बेयरेस्टो और एलेक्स कैरी नजर आ रहे हैं। जिसके किनारे सिग्नल देने वाली ट्रैफिक लाइट को भी दर्शाया गया है। जिस तरीके से विक्टोरिया पुलिस ने यह हरकत की है। उसे देखकर इंग्लिश खिलाड़ी चिढ़ सकते हैं।
बताते चलें कि, लार्ड्स टेस्ट के चौथी पारी के दौरान लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे जॉनी बेयरेस्टो ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की एक बाउंसर का सामना करते हुए खुद का बचाव किया। जिसके बाद वह क्रीज से बाहर निकल कर अपने साथी खिलाड़ी से मिलने चले गए। तभी मौके का फायदा उठाकर एलेक्स कैरी ने पीछे से स्टांप पर थ्रो करके उन्हें आउट कर दिया।