इंग्लैंड की टीम 17 सालों बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच को जीतकर मेहमान टीम ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इंग्लैंड की टीम जिस होटल में ठहरी थी उसके करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर फायरिंग की खबर आई है। जो पाकिस्तान में खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कि यह घटना दो गुटों के बीच आपसी विवाद के चलते घटित हुई। जिसमें दोनों पक्षों ने जमकर फायरिंग की। इस मामले में पाकिस्तान की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। फायरिंग के वक्त इंग्लैंड की टीम अभ्यास कर रही थे। हालांकि उनके अभ्यास में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ परंतु खिलाड़ियों के बीच सुरक्षा को लेकर संदेह जरूर उत्पन्न हो गया।
कप्तान बेन स्टोक्स सुरक्षा को लेकर संतुष्ट
पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड टीम को हाई लेवल की सुरक्षा प्रदान की गई है। वहीं इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान में मिल रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतुष्ट हैं। हालांकि पिछले साल इंग्लैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। लेकिन पीसीबी के लगातार प्रयास के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है।
जब श्रीलंका टीम पर हुआ था आतंकी हमला
साल 2009 में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी।उसी दौरान लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम के करीब आतंकवादियों ने खिलाड़ियों के बस पर हमला कर दिया था। इस दर्दनाक घटना में श्रीलंका के 6 खिलाड़ी घायल हो गए थे। बताया जाता है कि इसे कारित करने में कुल 12 आतंकी शामिल थे। जिन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। वहीं पाकिस्तान के 6 पुलिसकर्मी और दो नागरिक हमले में मारे गए थे। जिसके बाद से विश्व भर की क्रिकेट टीमें पाकिस्तान जाने से कतराने लगी थी।