Homeफीचर्डइंदौर टेस्ट : 'मोहम्मद शमी ही नहीं, उमेश और सिराज भी रेस्ट...

संबंधित खबरें

इंदौर टेस्ट : ‘मोहम्मद शमी ही नहीं, उमेश और सिराज भी रेस्ट पर..,’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कसा तंज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी 10 विकेट खोकर 33.2 ओवरों में 109 रन बनाए। वहीं आस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 54 ओवर में चार विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं। इस मैच में इंदौर की पिच स्पिनरों के लिए इतनी मददगार है कि भारत द्वारा खेले गए 33‌.2 ओवर में से 27 ओवर कंगारूओं ने स्पिनरों द्वारा डलवाया।

जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 5 और कैमरन ग्रीन ने महज 2 ओवर गेंदबाजी की। यह पिच पूरी तरीके से स्पिनरों के मुफीद नजर आ रही है। जिस कारण पिच को लेकर जहां ढेर सारे सवाल भी उठ रहे हैं। प्रशंसक समेत खिलाड़ी भी अपनी प्रतिक्रिया देकर लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं।

दरअसल मैच के मिजाज को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इंदौर टेस्ट की पिच पर तंज कसा है। वसीम जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,”पिच को देखते हुए सिर्फ शमी ही नहीं मुझे लगता है कि इस टेस्ट के लिए सिराज और उमेश को भी आराम दिया गया है।”

88 ओवर में से सिर्फ 12 ओवर तेज गेंदबाजों ने डाला

दरअसल इंदौर टेस्ट में भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम देकर उमेश यादव को खेलने का मौका दिया गया है। इसके अलावा बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस मुकाबले का हिस्सा है। वसीम जाफर द्वारा कसा गया तंज, कम से कम पहले दिन के खेल की समाप्ति तक बिल्कुल ठीक नजर आ रहा है। वसीम जाफर का कहना है कि इस मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा रहते हुए सिराज और उमेश को भी अधिक गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा।

बात पहले दिन के खेल की करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 ओवर में से 49 ओवर अपने स्पिनरों से करवाए हैं। जबकि उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने मिलकर मात्र 5 ओवर डाले हैं। जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से ऊंट के मुंह में जीरा है।

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय