Homeफीचर्डइंदौर टेस्ट : लियोन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, हार की दहलीज...

संबंधित खबरें

इंदौर टेस्ट : लियोन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, हार की दहलीज पर पहुंचा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने अपनी फिरकी से भारतीय बल्लेबाजों को एक बार फिर से बुरी तरीके से नचा दिया है।इस मैच की पहली पारी में जहां नाथन लियोन में टीम इंडिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।वहीं अपने लाजवाब प्रदर्शन को दोहराते हुए लियोन ने दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को 60.3 ओवरों में 163 रनों पर समेट दिया। इंदौर टेस्ट में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत 75 रन से आगे है। यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के पाले में जाता हुआ नजर आ रहा है, क्योंकि कंगारूओं को जीत के लिए मात्र 76 रनों की दरकार है और अभी तीन दिनों का खेल शेष बचा हुआ है।

इंदौर टेस्ट में नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जैसे ही 5वां विकेट हासिल किया तभी वह भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। ऐसा 9 वीं बार हुआ है जब नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ 5 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। नाथन लियोन के नाम अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 से अधिक विकेट हो गए हैं। लियोन के नाम भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 112 चटकाए हैं। उन्होंने अपने हमवतन क्रिकेटर ब्रेट ली को पीछे छोड़ दिया है।

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय