Homeफीचर्डखत्म हो गया विराट कोहली और रोहित शर्मा का T20I करियर? जानिए...

संबंधित खबरें

खत्म हो गया विराट कोहली और रोहित शर्मा का T20I करियर? जानिए कारण

बीती रात 13 जनवरी को BCCI ने आगामी न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए टी20 टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि भारत के टॉप 2 बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम से बाहर कर दिया गया है।यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ब्रेक पर थे। परन्तु न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज से बाहर किए जाने को लेकर कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर अनौपचारिक रूप से लगभग समाप्त हो चुका है। क्योंकि BCCI ने हार्दिक पांड्या के इर्द-गिर्द युवा भारतीय टीम को ही तवज्जो देने का मन बना लिया है।

कोच द्रविड़ ने भी दिए थे संकेत

आयरलैंड से श्रीलंका तक और अब न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी हार्दिक हार्दिक पांड्या को ही कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर हार्दिक पांड्या ने काफी हद तक अपनी योग्यता को साबित भी कर दिया है।कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि BCCI युवाओं के इर्द-गिर्द टी 20 टीम का निर्माण कर रहा है।उस वक्त राहुल द्रविड़ ने कहा था, “हमारे लिए जाहिर तौर पर पिछले सेमीफाइनल (टी20 वर्ल्ड कप में) से जो हम इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे, सिर्फ 3-4 खिलाड़ी ही एकादश (श्रीलंका के खिलाफ) में खेल रहे हैं। टी20 क्रिकेट में आने वाले टूर्नामेंट को देखते हुए हमारे पास एक युवा टीम है। हमारे लिए श्रीलंका जैसी गुणवत्तापूर्ण टीम के खिलाफ खेलना एक शानदार अनुभव है। अच्छी बात यह है कि इस समय सबका ध्यान आगामी वनडे वर्ल्ड कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर है। इसलिए टी20 में हमें युवाओं को आजमाने का मौका मिल रहा है।

टी20 टीम में इतने बदलाव क्यों?

अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए BCCI ट्रॉफी जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।भारत ने आज तक सिर्फ एक ही टी20 वर्ल्ड कप जीता है, वो भी साल 2007 में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में।T20Is में टीम इंडिया का प्रदर्शन हाल के वर्षों में बहुत औसत रहा है और बोर्ड संयुक्त राज्य अमेरिका और कैरेबियाई द्वीप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित T20 विश्व कप के अगले संस्करण में कुछ उपयोगी परिणाम प्राप्त करना चाह रहा है।

टी-20 क्रिकेट में विराट और रोहित

विराट की बात करें तो RCB का यह खिलाड़ी अभी भी पुरुषों के टी20I क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है। वहीं दूसरी ओर, रोहित शर्मा के पास भी भारतीय टीम के लिए खेलते हुए सबसे छोटे प्रारूप में बेहतरीन रिकॉर्ड हैं।कोहली ने अपना आखिरी T20I 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और तब से वह टीम-20 टीम से बाहर हैं। विराट ने आज तक 115, T20I खेले हैं जिसमें उन्होंने 52.74 के प्रभावशाली औसत के साथ 4008 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 37 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है। जो एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ आया था।रोहित शर्मा की बात करें तो इस बल्लेबाज ने भारत के लिए 148 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3853 रन बनाए हैं। उनके नाम 30.82 के औसत के साथ 29 अर्द्धशतक और 4 शतक हैं। रोहित शर्मा ने भी विराट के साथ 10 नवंबर, 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय