IPL 2023 का रोमांच शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। IPL के 16 वें सीजन का पहला मुकाबला आगामी 31 मार्च को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है। उससे पहले आइए जानते हैं कि पिछले 15 सालों में IPL की कौन सी टीम ने एक पारी में सबसे अधिक स्कोर खड़ा किया है। अपने इस आर्टिकल में हम IPL के दौरान किसी भी टीम द्वारा बनाए गए 5 सबसे बड़ी टीम स्कोर के विषय में चर्चा करेंगे।
पहले नंबर पर RCB की बादशाहत
IPL के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास है। 23 अप्रैल 2013 को बेंगलुरु ने पुणे वारियर्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 263 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। यह वही मैच था, जिसमें यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 175 रन बनाए थे।यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।
दूसरे नंबर पर भी RCB का जलवा
एक पारी के दौरान सर्वाधिक स्कोर बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अपना झंडा गाड़ रखा है। 14 मई 2016 को आरसीबी ने गुजरात लायंस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। जो IPL के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 109 और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने नाबाद 129 रन बनाए थे।
तीसरे नंबर पर CSK काबिज
3 अप्रैल 2010 को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपाक स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। इस मैच में चेन्नई की तरफ से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 127 रन जड़े थे। जबकि राजस्थान,CSK के जवाब में 5 विकेट खोकर 223 रन ही बना पाई थी।
चौथे नंबर पर केकेआर का जलवा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 मई 2018 को इंदौर में खेले गए मुकाबले के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जो IPL के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा टीम स्कोर है। इस मैच में ओपनिंग करते हुए सुनील नरेन ने 75 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी। वहीं 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब 214 रन ही बना सकी और उसे कप्तान केएल राहुल की कप्तानी पारी के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।
पांचवे नंबर पर एक बार फिर CSK
सर्वाधिक टीम स्कोर बनाने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स पांचवें नंबर पर भी काबिज है। चेन्नई ने 19 अप्रैल 2008 को IPL के प्रथम संस्करण के दौरान मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 240 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी थी।