Homeफीचर्डEmerging Asia Cup : सेमीफाइनल के दौरान आपस में भिड़े भारत और...

संबंधित खबरें

Emerging Asia Cup : सेमीफाइनल के दौरान आपस में भिड़े भारत और बांग्लादेश के क्रिकेटर, हाथापाई होते-होते…

क्रिकेट के सभी प्रशंसक भारत और बांग्लादेश के बीच की राइवलरी से अच्छे तरीके से वाकिफ है। जब भी भारत और बांग्लादेश की टीमें ‌आमने-सामने होती है, तो उस दौरान एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है। गेंद और बल्ले का संघर्ष एक तरफ है जबकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच होने वाली जुबानी जंग अलग तरीके से लोगों का इंटरटेनमेंट करती है। परंतु जब कभी हालात बिगड़ जाते हैं, तो जमकर किरकिरी भी होती है। आपको अंडर-19 वर्ल्ड कप का वह नजारा जरूर याद होगा, जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी। कुछ उसी तरीके का वाकया इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में देखने को मिला है। जहां भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी आपस में उलझते हुए नजर आए हैं।

दरअसल यह घटना बांग्लादेश की पारी के 25वें ओवर के दौरान घटी। हुआ कुछ ऐसा कि, सौम्य सरकार युवराज सिंह डोडिया की एक गेंद को पढ़ नहीं सके थे। और वह बॉल उनके बल्ले के अंदरूनी हिस्से से टकराकर गली की तरफ चली गई। जिसे भारतीय टीम के फील्डर निकिन जोश ने ड्राइव लगाते हुए लपका। सौम्य सरकार का कैच पकड़ने के बाद भारतीय क्रिकेटर निकिन काफी जोश-खरोश के साथ से जश्न मनाते हुए नजर आए।

उसी दौरान भारतीय खिलाड़ी हर्षित राणा ने सौम्य सरकार को खरी-खोटी सुना दी। जिस पर बांग्लादेशी क्रिकेटर एकदम तिलमिला गए। फिर दोनों टीमों के बीच कुछ देर तक गहमागहमी हुई। इस दौरान भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी और अम्पायर बीच-बचाव करते हुए नजर आए, हद तो तब हो गई जब इस विवाद को रोकने के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज साईं सुदर्शन माफी मांगते हुए भी दिखे।

इस घटना के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि, जब भारतीय टीम के कप्तान यस ढुल आउट हुए थे तो उस दौरान सौम्य सरकार काफी अग्रेसिव नजर आए थे। सौम्य सरकार द्वारा मनाया गया यह जश्न भारतीय खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया था। यही कारण है कि, सौम्य सरकार के आउट होने पर टीम इंडिया के प्लेयर्स ने अलग स्टाइल में इस विकेट को सेलिब्रेट किया। जो बांग्लादेशी क्रिकेटर को नागवार गुजरा। सेमीफाइनल मैच में भारत की तरफ से कप्तान यश ढुल ने 66 रनों की शानदार पारी खेली थी।

वहीं अगर सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें, तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 211 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 160 रनों पर सिमट गई। जिसके परिणाम स्वरूप टीम इंडिया इस वक्त इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय