Homeफीचर्डएक तीर से तीन निशाने लगाने के फिराक में टीम इंडिया,BGT जीते...

संबंधित खबरें

एक तीर से तीन निशाने लगाने के फिराक में टीम इंडिया,BGT जीते तो बन जाएंगे बेताज बादशाह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज गुरुवार को होने जा रहा है। यह सीरीज कई मायनों में खास होने वाली है। भारतीय टीम को यदि WTC के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे इस श्रृंखला को जीतना ही होगा। सीरीज की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि इसे दुनिया के सबसे बड़े द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला के रूप में माना जाने लगा है। ऐसा सिर्फ क्रिकेट के प्रशंसक नहीं मानते हैं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी इसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले बहुचर्चित एशेज सीरीज से भी ऊपर मानते हैं।यह सीरीज इतना लोकप्रिय इसलिए है क्योंकि क्रिकेट के प्रशंसक टेस्ट क्रिकेट में दो टीमों के बीच जो प्रतिस्पर्धा देखने की इच्छा रखते हैं वह उन्हें ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ में देखने को मिलता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए भारतीय टीम के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में एक तीर से तीन निशाने भेदने का मौका है। आइए जानते हैं कि ये तीन माइलस्टोन क्या है‌?

लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंचने का मौका

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को मात देकर भारतीय टीम ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। टीम इंडिया WTC के पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे का स्थान पर है। यदि रोहित की सेना इस सीरीज को बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहती हैं तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसा करते ही भारत WTC के फाइनल में पहुंच जाएगा। साल 2021 के बाद भारत के लिए लगातार यह दूसरा मौका होगा जब उसे WTC के फाइनल में जगह मिलेगी। पिछले वर्ष भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों में फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

तीनों प्रारूपों में नंबर वन का ताज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम 2-0 या उससे अधिक अंतर से कंगारू टीम को मात देने में सफल रहती है तो टीम इंडिया एक बार फिर टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी। क्योंकि ब्लू जर्सी वनडे और टी-20 क्रिकेट में पहले से ही टॉप पर है। इस वजह से भारत को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बादशाहत कायम करने का मौका मिलेगा। यदि ऐसा होता है तो साल 2014 के बाद टीम इंडिया क्रिकेट इतिहास की दूसरी टीम बन जाएगी जिसने एक साथ तीनों फॉर्मेट में बादशाहत कायम की है। साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने यह कारनामा कर दिखाया था।

लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीतने का मौका

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर भारतीय टीम की नजरें लगातार अपने घरेलू मैदान पर जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होगी। भारतीय टीम ने साल 2012 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है।पिछले तीन ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ पर भारत ने कब्जा जमाया है ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली व्हाइट जर्सी की चाहत एक बार फिर BGT पर कब्जा जमाने पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय