Homeफीचर्डएक साथ दिखाई पड़े सचिन तेंदुलकर और बिल गेट्स, साथ मिलकर ये...

संबंधित खबरें

एक साथ दिखाई पड़े सचिन तेंदुलकर और बिल गेट्स, साथ मिलकर ये काम करने की योजना

टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मशहूर उद्योगपति माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने मंगलवार को एक दूसरे से मुलाकात की। इस खास मुलाकात की जानकारी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी। मास्टर ब्लास्टर ने बिलगेट्स के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें वह अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ बिल गेट्स से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। महान बल्लेबाज तेंदुलकर की संस्था सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों को किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कार्य करती है। जिसके संदर्भ में संस्था के कार्यों को और आगे बढ़ाने हेतु यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर बिल गेट्स से इस मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा कि,”हम सभी जीवन भर के लिए एक छात्र हैं। बच्चों की स्वास्थ्य सेवा सहित, जिस पर हमारा फाउंडेशन काम करता है, परोपकार पर दृष्टिकोण हासिल करने के लिए आज का दिन सीखने का एक शानदार अवसर था।विचार साझा करना दुनिया की चुनौतियों को हल करने का एक शक्तिशाली तरीका है।आपकी अंतर्दृष्टि के लिए धन्यवाद!”

साथ मिलकर करेंगे काम

सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट के बाद बिल गेट्स ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सचिन के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा,”बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल में आपके काम के बारे में अधिक जानने के लिए मुझे बहुत अच्छा समय मिला। मुझे आशा है कि, साथ मिलकर काम करते हुए, हम प्रगति का एक शतक बना सकते हैं!”

इस बैठक का आयोजन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था। यह संस्था दुनिया भर में सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर काम करती है। साल 2019 में कोविड-19 महामारी के दस्तक देने के बाद बिल गेट्स पहली बार भारत की यात्रा पर आए हैं। इस दौरान वह भारत सरकार के विभिन्न मंत्रियों एवं भारत के उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय