कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 28 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमे आमने-सामने होने वाली हैं। उससे पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल और भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड की चिताएं बढ़ गई हैं। ऐसा होने के पीछे की वजह ईडन गार्डन्स के एक दिवाला का गिरना बाताया जा रहा है। दरअसल ईडन गार्डन्स के बाहरी दीवार का एक हिस्सा गिर गया है। जिसे सुरक्षा के लिहाज एक चूक माना जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक,ईडन गार्डन्स स्टेडियम की यह दीवार अर्थमूविंग मशीन के टकराने से ढही है। यह घटना तब हुई है, जब ईडन गार्डन्स पर इस वर्ल्ड कप का पहला मैच शुरू होने में महज 2 दिन का वक्त बचा है। ईडन गार्डन्स के इस खूबसूरत मैदान पर इस मेगा इवेंट के 5 मैच खेले जाएंगे।
क्रिकेट एसोसिएसन ऑफ बंगाल के एक अधिकारी ने दीवार टूटने की घटना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि, ये घटना अर्थमूविंग मशीन के टकराने से हुई है। दीवार का जो हिस्सा गिरा वह स्टेडियम के लाइटिंग टावरों में से एक के करीब है,यह गेट नम्बर 3 और 4 के बीच स्थित है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दीवार को जल्द से जल्द दोबारा तैयार करने का कार्य प्रगति पर है। ऐसा माना जा रहा वर्ल्ड कप मैच शुरू होने तक इसे दोबारा बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज ईडन गार्डन्स का मैदान बेहद खास है। इस मैदान पर पहला मैच 28 अक्टूबर को बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच, 31 अक्टूबर को दूसरा मैच बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। जिसके बाद इसी मैदान पर 5 नवंबर को भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। दर्शकों को उम्मीद को है कि,यहां एक कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इसके अलावा 11 नवंबर को इसी मैदान पर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एक बड़ा मैच भी खेला जाएगा। इतना ही नही इसी मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मैच भी खेला जाएगा। जिसके चलते आप इसकी अहमियत को समझ सकते हैं।