वर्ल्ड कप 2023 में अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीतने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने करारी शिकस्त दी है। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को जिस तरीके से हराया है।वह उसकी लय को खराब कर देने वाला मैच साबित हो सकता है। इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को देखकर सौरव गांगुली ने यह माना कि पुराने समय में पाकिस्तान की टीम ज्यादा अच्छी थी। उस समय वह ज्यादा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलती थी।
टाइम्स नाउ से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा,”हमारे समय में पाकिस्तान एक अलग टीम थी, यह उस तरह की पाकिस्तान टीम नहीं है जैसा हम खेला करते थे।यह टीम बल्लेबाजी के दौरान दबाव नहीं झेल सकती।पाकिस्तान इस विश्व कप में इसी बल्लेबाजी के साथ वापसी करेगा?”
14 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 191 रन बनाए थे। जिसमें पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम एक मात्र ऐसे बल्लेबाज थे।जिन्होंने अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 58 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान 69 गेंद पर 49 रन बनाकर पाकिस्तान की तरफ से दूसरे सर्वोच्च स्कोरर थे। इसके अलावा पाकिस्तान टीम का बल्लेबाजी क्रम इस मुकाबले में दयनीय नजर आया था।
इस मैच में बाबर और रिजवान के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज, फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। यहां तक कि इस मैच में पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई तक का आंकड़ा पार नहीं कर सके। वहीं भारत ने तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर शेष रहते आसानी से इस मैच को जीत लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए।
जिसको लेकर सौरव गांगुली ने आगे कहा कि,”रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। भारत का हर विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।भारत बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में एक साथ और सही समय पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।”